Inkhabar logo
Google News
Earthquake: तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या 15 पहुंची, सीरिया में भी 8 लोगों की मौत

Earthquake: तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या 15 पहुंची, सीरिया में भी 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली। तुर्की में शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। वहीं, सीरिया में भी 8 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की में भूकंप की वजह से 24 इमारतें ध्वस्त हो गईं। ये सभी इमारतें तुर्की के गजियांटेप शहर में स्थित थीं। जानकारी के मुताबिक इमारतों के मलबे में अभी कई लोग नीचे दबे हुए हैं।

देश में लगाया गया आपातकाल

भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए जाने के बाद तुर्की सरकार ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप प्रभावित इलाकों में इमारतों के भारी नुकसान पहुंचा है।

राष्ट्रपति अर्दोआन ने बयान जारी किया

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप के झटकों को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने भूकंप प्रभावित इलाकों में शुरू किए गए बचाव अभियान को लेकर ट्वीट किया है। राष्ट्रपति ने कहा है कि देश में भूकंप से प्रभावित हुए अपने नागरिकों के प्रति मैं संवदेना प्रकट करता हूं। हमारे सभी बचाव दल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। गृह मंत्रालय समेत तमाम अन्य एजेंसियों की ओर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

aaj ke samacharAn earthquake in South TurkeyBreaking Newsearth quakeEarthquakeearthquake in South Turkeyearthquake in turkeyearthquake newshindi newsHindi SamacharinkhabarturkeyTurkey earth quakeTurkey me bhukampturkey newsदक्षिणी तुर्की में शक्तिशाली भूकंप
विज्ञापन