नई दिल्ली : इस साल अमेरिका में भीषण बर्फ़बारी और ठंड देखने को मिल रही है. जहां बॉम्ब साइक्लोन के कारण अब तक एक लाख से अधिक अमेरिकियों के घरों की बिजली गुल हो चुकी है. बीते शुक्रवार की बात करें तो कई घरों को यहां अँधेरे में ही रहना पड़ा. सर्दियों के बर्फीली तूफान से पूरा देश घिर गया है. इस बीच सभी राजमार्गों को भी बंद कर दिया है और सुरक्षा की दृष्टि से सभी उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं.
क्रिसमस के दौरान यात्रियों के लिए ये मौसम काफी खतरनाक और परेशानी का सबब बन गया है. भारी हिमपात के साथ-साथ हवा इतनी ठंडी है कि उबलता पानी भी तुरंत बर्फ में तब्दील हो जाए. रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका की 70 प्रतिशत आबादी इस समय मौसम की चेतावनी के दायरे में है. हैम्बर्ग, न्यूयॉर्क में निवासियों के कहना है कि वह सड़क के दूसरी ओर नहीं देख पा रहे हैं. हाईवे पर एक वाहन बिजली की तार से जा टकराया है. इस कारण इलाके में चार पांच घंटे बिजली गुल रही. सैकड़ों हजारों बिजली ग्राहकों के लिए ये मौसम चिंता का विषय बन गया है. एक समस्या प्रवासियों की भी बनी हुई है जो बिना बिजली के हताश होकर चर्चों, स्कूलों और नागरिक केंद्र में आश्रय लिए हुए हैं.
न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने इस स्थिति पर प्रेस वार्ता की थी. उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद शहर की सड़कें आइस स्केटिंग रिंक की तरह बनने जा रही हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर अब गाड़ियों के टायर भी संभल नहीं पाएंगे. मौसम की खराब स्थिति की वजह यातायात में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
फ़्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटअवेयर के अनुसार शुक्रवार को कई अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर, लगभग 5,000 अमेरिकी उड़ानें रद्द की गईं. इस दौरान 7,600 फ्लाइट्स का समय भी बदल दिया गया था. बम साइक्लोन की बात करें तो यह भारी वर्षा या बर्फबारी के कारण बनते हैं. जहां इससे तूफ़ान और तेज हवाएं बनती हैं. टोरंटो में मौसम विज्ञानी केल्सी मैकवेन ने ट्वीट कर बताया है कि एरी झील में 26 फीट (आठ मीटर) तक की लहरें उठीं, जबकि ओहियो के फेयरपोर्ट हार्बर में 74 मील (120 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…