नई दिल्ली: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ है. उन पर गोली चलाई गई है, जो उनके पेट में लगी है. इस गोलीबारी से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम फिको एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैंडलोवा शहर में पहुंचे थे. इस दौरान जब वे वहां से बाहर निकलने लगे तभी उन पर यह जानलेवा हमला हुआ.
स्लोवाकियाई संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने प्रधानमंत्री पर हुए इस हमले की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम रॉबर्ट फिको पर हमलावरों ने चार गोलियां चलाईं थीं. इनमें एक गोली फिको के पेट में लगी है. पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ा है. घटना वाले पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
बता दें कि रॉबर्ट फिको चार बार से स्लोवाकिया के पीएम हैं. वे पिछले साल अक्टूबर में लगातार चौथी बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे. फिको ने 22.94 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्होंने स्लोवाकिया के हितों को प्राथमिकता देने और यूक्रेन में सैन्य सहायता कम करने के वादों पर चौथी बार जीत हासिल की थी और पीएम का पद संभाला था. गौरतलब है कि रॉबर्ट को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नजदीकी माना जाता है.
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…