Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने की फायरिंग, पेट में लगी गोली

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने की फायरिंग, पेट में लगी गोली

नई दिल्ली: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ है. उन पर गोली चलाई गई है, जो उनके पेट में लगी है. इस गोलीबारी से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम फिको एक कार्यक्रम में शामिल […]

Advertisement
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने की फायरिंग, पेट में लगी गोली
  • May 15, 2024 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ है. उन पर गोली चलाई गई है, जो उनके पेट में लगी है. इस गोलीबारी से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम फिको एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैंडलोवा शहर में पहुंचे थे. इस दौरान जब वे वहां से बाहर निकलने लगे तभी उन पर यह जानलेवा हमला हुआ.

हमलावरों ने चलाई चार गोलियां

स्लोवाकियाई संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने प्रधानमंत्री पर हुए इस हमले की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम रॉबर्ट फिको पर हमलावरों ने चार गोलियां चलाईं थीं. इनमें एक गोली फिको के पेट में लगी है. पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ा है. घटना वाले पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

4 बार से पीएम हैं रॉबर्ट फिको

बता दें कि रॉबर्ट फिको चार बार से स्लोवाकिया के पीएम हैं. वे पिछले साल अक्टूबर में लगातार चौथी बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे. फिको ने 22.94 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्होंने स्लोवाकिया के हितों को प्राथमिकता देने और यूक्रेन में सैन्य सहायता कम करने के वादों पर चौथी बार जीत हासिल की थी और पीएम का पद संभाला था. गौरतलब है कि रॉबर्ट को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नजदीकी माना जाता है.

Advertisement