Inkhabar logo
Google News
डेविड वॉर्नर ने जीता बिहार का दिल, छठ पूजा पर ये काम करके बने ‘बिहार के लाला’

डेविड वॉर्नर ने जीता बिहार का दिल, छठ पूजा पर ये काम करके बने ‘बिहार के लाला’

नई दिल्ली: छठ पूजा का त्योहार ज्यादातर दिल्ली, झारखंड़, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी धूम-दाम से मनाया जाता है। 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का शुक्रवार के दिन यानी आज 8 नवंबर को अंतिम दिन है। भारत के पूर्वांचल इलाके में मनाए जाने वाले इस पूजा की धूम अब विदेशों तक पहुंच चुकी है। इस शुभ अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने शुभकामनाएं दी हैं। ये काम करके वॉर्नर ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है

वॉर्नर ने शुभकामनाएं देकर जीता दिल

भारत से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को काफी लगाव है। डेविड वॉर्नर अक्सर भारतीय फिल्मों की कैरेक्टर की नकल उतारते नजर आते हैं और भारतीय फिल्मों के गानों पर डांस करते हुए दिखाई जेते हैं। इतना ही नहीं नवरात्रि और दिवाली जैसै भारतीय त्योहारों पर डेविड वॉर्नर कभी भी बधाई संदेश देना नहीं भूलते हैं। यही काम उन्होंने छठ पूजा के महा अवसर पर भी किया है। डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उनके कई फैंस का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि भारतीय सदस्य हैं। वहीं उनके एक फैन कमेंट किया ‘जिय हो बिहार के लाला’। फैंस इससे काफी खुश हुए और उन्हें ‘बिहार का लाला’ बना दिया है।

हटा लाइफटाइम लीडरशिप बैन

2018 में बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर डेविड वॉर्नर पर लाइफटाइम लीडरशिप बैन लगाया था। दरअसल डेविड वॉर्नर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जोहानिसबर्ग टेस्ट में बॉल के साथ जान-बूझकर छेड़छाड़ करने के मामले में दोषी पाए गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी भी स्तर पर डेविड वॉर्नर पर जीवनभर के लिए किसी भी क्रिकेट टीम की कप्तानी करने पर बैन लगा दिया था, लेकिन इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने ही अपने फैसले की समीक्षा की और उसे बदलकर डेविड वॉर्नर पर लगा बैन हटा लिया। अक्टूबर में बैन हटते ही नवंबर में वॉर्नर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की कप्तानी मिल चुकी है। इस पर डेविड वॉर्नर ने अपनी खुशी भी अपने फैंस के साथ जाहिर की और कहा कि ‘सिडनी थंडर का कप्तान होना, उसकी कमान संभालना मेरे लिए काफी मायने रखता है. मैं शुरू से ही इस टीम का हिस्सा रहा हूं। मैं इस टीम की कप्तानी करने और युवा खिलाड़ियों से अपने अनुभव को साझा करने को लेकर बेताब हूं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

Also Read…

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न, 36 घंटे बाद अब अन्न जल ग्रहण करेंगी व्रती

इन 5 राशियों का चमक गया भाग्य, छठी मैया की कृपा से कार्य में होगी तरक्की, मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी

Tags

Auspicious occasionAustralian cricketerBiharbihar ke lalaDavid Warnerfestival of Chhath Pujauttar pradesh
विज्ञापन