अमेरिका में सनातनियों को खतरा! BAPS मंदिर की दीवार पर लिखा- 'हिंदुओं वापस जाओ'

नई दिल्ली : अमेरिका में सनातनियों को धमकी भरे संदेश भेजे जा रहा हैं. BAPS मंदिर को असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बनाया हैं। असामाजिक तत्वों ने मंदिर के दीवार पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ के नारे लिख दिया है। यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित BAPS हिंदू मंदिर का है। इस घटना के बाद सनातनियों का गुस्सा बढ़ गया हैं।

 

वहीं मंदिर प्रशासन का कहना है कि हिंदुओं के प्रति इस नफरत के खिलाफ हम एकजुट हैं। अभी 10 दिन पहले ही न्यूयॉर्क में भी एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना के खिलाफ अमेरिकियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। मंदिर प्रशासन ने कहा कि वे इस घटना को लेकर कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

 

BAPS  का मुख्यालय कहां है ?

BAPS का मुख्यालय गुजरात में है। BAPS का उत्तरी अमेरिका में इसके 100 से ज़्यादा मंदिर और केंद्र हैं। साल 2023 में संगठन ने न्यू जर्सी में अक्षरधाम मंदिर खोला था। यह मंदिर भारत का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। BAPS एक गैर-राजनीतिक संगठन है।

 

अमेरिका में हिंदू समुदाय के खिलाफ गुस्सा

अमेरिकी हिंदुओं का गुस्सा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंदू समुदाय में गुस्सा है। कैलिफोर्निया से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य बाबूलाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सैक्रामेंटो काउंटी में धार्मिक कट्टरता और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। बाबूलाल ने सभी से अभद्रता के खिलाफ अपील की है । ​​

मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने भी घटना को गलत बताया। उन्होंने न्याय विभाग से हिंदुत्व के खिलाफ इन धार्मिक मामलों की जांच करने की मांग की। भारतीय-अमेरिकी अभियोजक अजय जैन भूटोरिया ने एफबीआई से जांच करने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जैन ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की भी अपील की।

 

यह भी पढ़ें :-

 

पूरी दुनिया में हाहाकार! पुतिन बोले- अगर अमेरिका ने ऐसा किया तो तुरंत करूंगा परमाणु हमला

 

Tags

BAPS Swaminarayan Akshardham Templebaps swaminarayan templebaps swaminarayan temple new jerseyinkhabarinkhabar HINDI NEWSUAE BAPS MANDIR
विज्ञापन