Advertisement

इजराइल और लेबनान में जंग का खतरा! भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: मध्य-पूर्व में एक और जंग शुरू हो सकती है. हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल और लेबनान के बीच युद्ध का खतरा बढ़ गया है. इस बीच भारत ने लेबनान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. राजधानी बेरूत में स्थित भारत के दूतावास ने लेबनान में रह रहे […]

Advertisement
इजराइल और लेबनान में जंग का खतरा! भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
  • July 29, 2024 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: मध्य-पूर्व में एक और जंग शुरू हो सकती है. हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल और लेबनान के बीच युद्ध का खतरा बढ़ गया है. इस बीच भारत ने लेबनान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. राजधानी बेरूत में स्थित भारत के दूतावास ने लेबनान में रह रहे और वहां पर जाने का प्लान बना रहे भारतीयों को सावधानी बरतने के लिए कहा है.

हिजबुल्लाह का इजरायल पर बड़ा हमला

इससे पहले लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजरायल पर बड़ा हमला किया. हिजबुल्लाह ने इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट से ताबड़तोड़ हमला किया. इस हमले में कई बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कम से कम 29 लोग घायल भी हुए हैं.

सात अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा हमला

वहीं, इजरायल ने इसे 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से किए गए हमले के बाद सबसे बड़ा अटैक बताया है. इजरायली मीडिया के मुताबिक लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने उत्तरी गोलान हाइट्स के शम्स गांव में शनिवार की देर रात रॉकेट से हमला किया.

इजरायल-लेबनान के बीच युद्ध के हालात

इजरायल की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक, उसने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में आने वाले करीब 30 रॉकेट हमलों की पहचान की है. इजरायल ने इस हमले के लिए लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह को दोषी ठहराया है. मालूम हो कि इजरायल और लेबनान के बॉर्डर पर बीते 10 महीने से छिटपुट घटनाएं चल रही हैं. लेकिन अब इस बमबारी के बाद वहां युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-

संयुक्त राष्ट्र कोर्ट ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के कब्जे को बताया अवैध, कहा- इसे खत्म होना चाहिए

Advertisement