नई दिल्ली। लेबनान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया हुआ है। पेजर, वॉकी टॉकी, मोबाइल, लैपटॉप जैसे सिस्टम में हुए ब्लास्ट में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है। 3500 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 200 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा […]
नई दिल्ली। लेबनान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया हुआ है। पेजर, वॉकी टॉकी, मोबाइल, लैपटॉप जैसे सिस्टम में हुए ब्लास्ट में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है। 3500 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 200 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग इकट्ठे थे। हिजबुल्लाह सांसद के बेटे को आखिरी विदाई देने के लिए लोग आए थे। इसी दौरान अचानक से जोरदार धमाका होने लगा। इसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं।
Tons of Hezbollah walkie talkies are reportedly blowing up in Lebanon today, including at a funeral for some of the militants who didn’t survive yesterday’s carnage. pic.twitter.com/8S0HCHK3GD
— Ian Miles Cheong (@stillgray) September 18, 2024
बता दें कि युद्धग्रस्त लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके बातचीत के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। इजरायल और हमास युद्ध की वजह से जारी तनाव के बीच लेबनान पर हो रहे इन तकनीकी हमलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। हिजबुल्लाह से साफ तौर पर इसके पीछे इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
मिमियाते रह गए 57 मुस्लिम देश, इजरायल के इस स्पेशल यूनिट ने हिजबुल्लाह को दिन में दिखा दिए तारे