Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 200 साल बाद धरती पर सबसे बड़ी स्तनधारी जीव होंगी गाय, शोध में खुलासा

200 साल बाद धरती पर सबसे बड़ी स्तनधारी जीव होंगी गाय, शोध में खुलासा

एक अध्ययन के अनुसार यदि भविष्य में बड़े आकार वाले और विलुप्तप्राय जीवों का अस्तित्व नहीं रहा तो आने वाले 200 वर्षों में घरेलू गाय पृथ्वी पर सबसे बड़ी स्थल स्तनधारी जीव रह जाएगी. अमेरिका में न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी. गाय, स्तनधारी जीव

Advertisement
गाय, स्तनधारी जीव
  • April 20, 2018 11:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटन. अमेरिका में न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय की एक शोध में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. शोध में कहा गया है कि अगर बड़े जीव धरती से इसी तरह विलुप्त होते रहे तो गाय सबसे बड़ी स्तनधारी जानवर हो जाएगी. शोधकर्ताओं का अनुमान है कि आने वाले दो सौ वर्षों में यह स्थिति पैदा हो सकती है. जर्नल साइंस में छपे अध्ययन के अनुसार बड़े आकार वाले स्तनधारी जीव मनुष्य के प्रभाव से अफ्रीका से बाहर जा सकते हैं.

न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार स्तनधारी जीवों का संरक्षण आज की तारीख में एक बड़ी चिंता बन चुकी है. रिसर्च में सामने आया है कि ऐसा 1,25,000 सालों के लंबे अंतराल के बाद देखने को मिला है. शोध से पता चला है कि अगर पृथ्वी से स्तनधारी प्राणियों की विलुप्ति ऐसे ही चलती रही तो वो वक्त दूर नहीं जब गाय इस धरती पर सबसे बड़े स्तनधारी जीव बन जाएगी.

अगर भविष्य में यही प्रवृत्ति जारी रही तो शोधकर्ताओं ने चेताया है कि आने वाले 200 सालों में घरेलू गाय धरती पर सबसे बड़ा स्थलीय स्तनधारी हो सकता है. इसका मतलब ये है कि हाथियों, जिराफ और दरियाई घोड़ों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय के फेलिसा स्मिथ ने कहा कि सबसे चौंका देने वाली खोजों में से एक यह थी कि 125,000 साल पहले, अफ्रीका में स्तनधारियों के शरीर का औसत आकार अन्य महाद्वीपों के जीवों की तुलना में 50 प्रतिशत छोटा था.

डोनाल्‍ड ट्रंप से बोले रुसी राष्ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन, रुस की वेश्याएं सबसे खूबसूरत होती हैं

डोनाल्‍ड ट्रंप से बोले रुसी राष्ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन, रुस की वेश्याएं सबसे खूबसूरत होती हैं

Tags

Advertisement