Covid 19: फिर वापसी हो रही है कोरोना की, सिंगापुर में 56 हजार मामले आए सामने

नई दिल्लीः कोरोना महामारी एक बार फिर डर का माहोल बना रही है। बता दें सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़कर 56 हजार के पार पहुंच गए हैं। यह आंकड़े बीते हफ्ते के हैं। उससे पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 32 हजार था। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते हफ्ते में देश में कोरोना के मामलों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 दिसंबर से रोजाना कोरोना अपडेट जारी करने का निर्णय किया है।

लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध

सिंगापुर की सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने का अनुरोध किया है। अगर लोग बीमार नहीं हैं तब भी उन्हें मास्क पहनने को कहा जा रहा है। खासकर बुजुर्ग लोगों के साथ रहने वाले लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनने को बोला गया है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि जल्द ही सिंगापुर एक्सपो हॉल नंबर 10 में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर लगा दिए जाएंगे। क्राफोर्ड अस्पताल में पहले से ही कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना औसतन 225-350 है। वहीं संक्रमण के चलते आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों का रोजाना का औसत 4-9 है। बताया जा रहा है कि अधिकतर संक्रमित मरीज कोरोना के वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हैं, जो कि बीए.2.86 से संबंधित है। अभी तक की जांच से यह जानकारी हुई है कि यह वैरिएंट बहुत ज्यादा ट्रांसमिसिबल (एक मरीज से दूसरे में स्थानांतरित) नहीं है।

भारत में भी कोरोना के मामलों में इजाफा

भारत में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। हालांकि अभी चिंता जैसी कोई बात नहीं है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 312 नए मामले सामने आए, इनमें से 280 सिर्फ केरल के हैं। साथ ही जो मरीज संक्रमित मिले हैं, उनमें लक्षण भी बहुत अधिक गंभीर नहीं हैं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में 17605 कोरोना टेस्ट हुए थे।

यह भी पढ़ें – http://Delhi Mayor: दिल्ली मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, पोस्ट साझा कर दी जानकारी

Tags

ChinaCorona cases in indiacorona pandemiccorona vaccinecorona viruscovid19inkhabarmasksingaporeWorld Hindi News
विज्ञापन