यूक्रेन की मदद करने वाले देशों की अब खैर नहीं, रूस ने दी ये सख्त चेतावनी
नई दिल्ली। यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच रूस ने पश्चिम देशों को कड़ी चेतावनी दी है. रूस ने गुरुवार को पश्चिम देशों को चेतावनी दी है कि मॉस्को क्षेत्र पर किसी भी हमले का कड़ा सैन्य जवाब दिया जाएगा. वहीं रूस ने अमेरिका और उसके प्रमुख यूरोपीय सहयोगियों पर यूक्रेन को मास्को पर हमले के लिए खुलेआम उकसाने का आरोप लगाया है.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि पश्चिम देश खुले तौर पर कीव से रूस पर हमला करने का आह्वान कर रहा है, जिसमें नाटो देशों से खरीदे गए हथियारों का उपयोग भी शामिल है. साथ ही कहा कि मैं आपको सलाह देती हूं कि आप हमारे धैर्य की और परीक्षा न लें.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अगर इस तरह के हमले जारी रहते हैं, तो मास्को यूक्रेन में निर्णय लेने वाले केंद्रों को निशाना बनाएगा, जिनमें वे भी शामिल हैं जहां उसने कहा था कि पश्चिमी देशों के सलाहकार कीव की मदद कर रहे थे. ज़खारोवा ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम की राजधानियों को रक्षा मंत्रालय के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए कि यूक्रेन को रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए उकसाने पर निश्चित रूप से रूस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया होगी.
साथ ही ज़खारोवा ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को पश्चिम की कठपुतली बताया है, जिसका इस्तेमाल अमेरिका रूस को धमकाने के लिए कर रहा है. रूस के हमले में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. लाखों लोग यूक्रेन से भागने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, रूस और अमेरिका 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से एक बार फिर सबसे गंभीर संघर्ष की स्थिति बन गए हैं.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…