नई दिल्ली. विश्वभर में कोरोना की रफ़्तार ( Corona Update ) पहले की तुलना में कुछ कम हुई हैं वही कई ऐसे देश है जहाँ अभी भी मामले अधिक है. रुस में अभी भी स्थिति गंभीर है और रोजाना करीब 30,000 से अधिक केस और 800 से 900 मौते हो रही है. रूस में बढ़ […]
नई दिल्ली. विश्वभर में कोरोना की रफ़्तार ( Corona Update ) पहले की तुलना में कुछ कम हुई हैं वही कई ऐसे देश है जहाँ अभी भी मामले अधिक है. रुस में अभी भी स्थिति गंभीर है और रोजाना करीब 30,000 से अधिक केस और 800 से 900 मौते हो रही है.
पिछले 24 घंटो के अंदर रूस में 29,362 नए मामले दर्ज किये है. रूसी सरकार ने एक दिन में कोरोना से जुड़ी 968 मौतों का एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है, जो एक दिन पहले 936 थी, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 2 लाख 15 हजार 453 (215,453) हो गई है। रुस में कुल मामले 77 लाख 46 हज़ार 718 (77,46,718) हो चुके हैं. वही कोरोना को मात देने वालो की संख्या 6 लाख 84 हजार 845 (6,84,845) हो गई है.
आपको बता दे रुस में 68 फीसदी आबादी को पहला टिका लग चूका है वही करीब 31 फीसदी लोगो को दोनो टिके लग चुके है.