दुनिया

कोरोना ने उड़ाई उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की नींद, 8 लाख से अधिक मामले आए सामने

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया में कोरोना महामारी धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है। पिछले तीन दिनों में देश में इससे 42 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना से 15 मौतें हुई हैं। स्पुतनिक एजेंसी ने उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएनए के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया में कोरोना के करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां कोरोना के कुल मामले साढ़े आठ लाख पहुंच गए हैं.

गुरुवार को ही उत्तर कोरिया में कोरोना महामारी की पहली लहर की घोषणा की गई। इस दौरान देश में कई लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने सबसे ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल के अंत से देश में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं।

शुक्रवार को ही देश में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई। शनिवार को भी देश भर में कम से कम छह मौतों की पुष्टि हुई थी। नार्थ कोरिया के आला अधिकारियों के मुताबिक कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य प्रमुख किम जोंग उन ने पोलित ब्यूरो की बैठक बुलाई जिसमें इस महामारी से निपटने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद देश में महामारी को नियंत्रित करने के लिए अधिकतम आपातकालीन उपाय करने की घोषणा की गई। आपको बता दें कि देश में इस महामारी की घोषणा के बाद ही यहां लॉकडाउन लगाया गया है। महामारी के बाद से किम जोंग उन की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं।

किम जोंग उन ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया है कि देश आजादी के बाद पहली बार सबसे महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। उन्होंने इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जो भी कदम उठाने जरूरी हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से किया जाना चाहिए।

पहले करता रहा नार्थ कोरिया इंकार

आपको बता दें कि पिछले दो वर्षों में जब यह महामारी पूरी दुनिया में फैली, तब उत्तर कोरिया ने इस बात से इनकार किया कि उनके यहां कोई मामला नहीं है। लेकिन अब दो साल बाद उत्तर कोरिया इस महामारी को लेकर मुश्किलों से घिरा हुआ नजर आ रहा है। किम ने सभी अधिकारियों से साफ तौर पर कहा है कि महामारी को रोकने के लिए हर स्तर पर कड़े कदम उठाने से न हिचकिचाएं।

किम ने भी महामारी को फैलने से रोकने के लिए सीमा को सख्ती से लागू किया है। इसके अलावा समुद्री सीमाओं और बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया गया है। यानहॉप एजेंसी ने कहा है कि कई मरीजों के सैंपल जांच में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। उत्तर कोरिया की ओर से कहा गया है कि वह अपने नागरिकों को इलाज मुहैया कराने में पूरी तरह सक्षम है और सभी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Pravesh Chouhan

Recent Posts

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

4 minutes ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

3 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

3 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

3 hours ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

3 hours ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

3 hours ago