नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीओपी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने शिखर सम्मेलन में आए वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है. इस दौरान पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मिले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेलोनी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं.
जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि ‘दोनों देशों के बीच स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा है’.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत और ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती आने वाली पाढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने में मदद करती है. इस बीच ऋषि सुनक से सुखद मुलाकात हुई है.
वहीं, जलवायु वित्त परिवर्तन पर सीओपी-28 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सस्टेनेबल डेवेलपमेंट और क्लाइमेट चेंज को काफी ज्यादा प्राथमिकता दी है. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर को हमने अपनी जी 20 अध्यक्षता का आधार बनाया. इस दौरान साझा प्रयासों से कई विषयों पर सहमति बनाई गई. हम यह भी जानते हैं भारत समेत ग्लोबल साउथ के तमाम देशों की जलवायु परिवर्तन में भूमिका काफी कम रही है लेकिन इसके दुष्प्रभाव कहीं अधिक रहे हैं. संसाधनों की कमी के बाद भी यह देश जलवायु कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…