Advertisement

COP28 Summit in Dubai: इटली की PM मेलोनी से मिले प्रधानमंत्री मोदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीओपी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने शिखर सम्मेलन में आए वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है. इस दौरान पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मिले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेलोनी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी […]

Advertisement
COP28 Summit in Dubai: इटली की PM मेलोनी से मिले प्रधानमंत्री मोदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
  • December 1, 2023 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीओपी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने शिखर सम्मेलन में आए वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है. इस दौरान पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मिले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेलोनी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि ‘दोनों देशों के बीच स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा है’.

Image

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत और ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती आने वाली पाढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने में मदद करती है. इस बीच ऋषि सुनक से सुखद मुलाकात हुई है.

COP28 में पीएम ने ये कहा

वहीं, जलवायु वित्त परिवर्तन पर सीओपी-28 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सस्टेनेबल डेवेलपमेंट और क्लाइमेट चेंज को काफी ज्यादा प्राथमिकता दी है. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर को हमने अपनी जी 20 अध्यक्षता का आधार बनाया. इस दौरान साझा प्रयासों से कई विषयों पर सहमति बनाई गई. हम यह भी जानते हैं भारत समेत ग्लोबल साउथ के तमाम देशों की जलवायु परिवर्तन में भूमिका काफी कम रही है लेकिन इसके दुष्प्रभाव कहीं अधिक रहे हैं. संसाधनों की कमी के बाद भी यह देश जलवायु कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Advertisement