नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में सेना और पुलिस पर आतंकवादी हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच आज बलूचिस्तान में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 13 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए. अचानक हुआ धमाका पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह हमला बलूचिस्तान […]
नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में सेना और पुलिस पर आतंकवादी हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच आज बलूचिस्तान में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 13 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह हमला बलूचिस्तान के बोलन इलाके में हुआ है. जहां पुलिस वैन बलूचिस्तान के सिबी से क्वेटा लौट रही थी, इसी बीच कंबरी पुलिस पर अचानक वैन में धमाका हो गया, जिसमें 9 पुलिसकर्मियों की जान चली गई. हमले में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी सिबी सिविल अस्पताल ले जाया गया.
धमाके वाले इलाके के एसएसपी ने बताया कि घायलों घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. इलाके की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि, जिस पुलिस वैन पर यह हमला हुआ है, उसका काम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा प्रदान करना होता है.
गौरतलब है कि, तहरीक-ए-तालीबान और पाकिस्तान सरकार के बीच बातचीत टूटने के बाद देश में आतंकी हमलों में काफी तेजी आई है. फिलहाल बलूचिस्तान में आज हुए हमले कि जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, माना जा रहा है कि ये हमला टीटीपी द्वारा कराया गया है.
पाकिस्तान के कराची में पिछले महीने आतंकवादी हमला हुआ था. दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई थी जिसमें टीटीपी के 5 आतंकवादी और 4 पुलिस वालों की मौत हुई थी. आतंकवादी हमले में 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.
कराची से पहले पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में नमाज के दौरान आतंकवादी हमला हुआ था. हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे वहीं 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस हमले में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद