Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Russia: पुतिन के विरोधी एलेक्सेई नावालनी को हो सकती है 20 साल की सजा, क्या है आरोप?

Russia: पुतिन के विरोधी एलेक्सेई नावालनी को हो सकती है 20 साल की सजा, क्या है आरोप?

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले एलेक्सेई नावालनी को 20 साल की सजा हो सकती है. रूस के सरकार की तरफ से केस लड़ने वाले वकील ने एलेक्सेई को में 20 साल की जेल की सजा देने की मांग की. नावालनी पर आरोप लगा है कि […]

Advertisement
Russia: पुतिन के विरोधी एलेक्सेई नावालनी को हो सकती है 20 साल की सजा, क्या है आरोप?
  • July 21, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले एलेक्सेई नावालनी को 20 साल की सजा हो सकती है. रूस के सरकार की तरफ से केस लड़ने वाले वकील ने एलेक्सेई को में 20 साल की जेल की सजा देने की मांग की. नावालनी पर आरोप लगा है कि नावालनी ने एक कट्टरपंथी समुदाय बनाया था. जिससे कट्टरपंथ को बढ़ावा मिला. नावालनी की वकील ओल्गा मिखाइलोवा ने भी इस आरोप की पुष्टि की है.

कट्टरपंथी समुदाय के संचालन का है आरोप

रूस की मीडिया रिपोर्टकी माने तो एलेक्सेई को रूस के क्रिमिनल कोड के तहत कोर्ट द्वारा कट्टरपंथी समुदाय के निर्माण करने, उसका संचालन करने के आरोप में दोषी ठहराया जा सकता है. उनपर आरोप है कि उन्होंने इस संगठन के वित्त पोषण का भी काम किया है. साथ ही इन संगठनों का सार्वजनिक आवाहन करने का भी आरोप रूसी अभियोजक ने नावालनी लगाया है. और न्यायालय से मांग की है कि इन सभी मामलों में नावालनी को 20 साल जेल की सजा दी जाए.

दानिल खोलोदनी को भी प्रतिवादी बनाया

नावालनी एलेक्सेई के अलावा उनके यूट्यूब चैनल के पूर्व निदेशक रहे दानिल खोलोदनी को भी इस मामले में सरकार द्वारा प्रतिवादी बनाया गया है. एलेक्सेई पहले से ही एक अन्य मामले में जेलमें बंद हैं.

अन्य नाम भी है शामिल

कोर्ट की यह सुनवाई बंद दरवाजों के पीछे हुई। नावालनी के साथ कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है जिनमें इवान झादानोव, ग्रोगरी एल्बुरोव, लिबोव सोबोल, लियोनिद वोलकोवपर नाम शामिल हैं. फ़िलहाल ये सभी लोग रूस के बाहर कहीं फरार चल रहे हैं.

Monsoon Session 2023: मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं लेकिन कुछ दल…सदन में बोले राजनाथ सिंह

Advertisement