मनामा/नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार सुबह बहरीन पहुंच चुके हैं. बहरीन पहुंचते ही कांग्रेस प्रेसिडेंट का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी का यह पहला विदेशी दौरा है. राहुल जैसे ही किंगडम ऑफ बहरीन पहुंचे उनसे मिलने के लिए एयरपोर्ट पर काफी भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद सिक्योरिटी स्टाफ ने राहुल को वहां से बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार, राहुल के जोरदार स्वागत के लिए स्थानीय भारतीय नागरिक बहरीन एयरपोर्ट पर घंटों पहले राहुल का इंतजार कर रहे थे.
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सोमवार तड़के ट्वीट किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहरीन पहुंच चुके हैं. सैम पित्रोदा, सांसद शशि थरूर, कांग्रेस प्रवक्ता मधु गौड़ यश्की और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. कांग्रेस की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया कि राहुल गांधी का बहरीन में शानदार वेलकम किया गया. कुछ लोगों ने नारे लगाकर राहुल गांधी का वेलकम किया. राहुल जैसे ही एयरपोर्ट लॉबी में पहुंचे तो उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई. इस दौरान राहुल की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को उन्हें वहां से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बताते चलें कि राहुल गांधी GOPIO (ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन) के प्रतिष्ठित द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. बहरीन में राहुल गांधी के दौरे की जिम्मेदारी संभाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधु यश्की गौड़ ने कहा, ‘ये बेहद गौरव का क्षण है क्योंकि राहुल जी GOPIO को संबोधित करेंगे.’ गौरतलब है कि GOPIO भारतीय व्यापारियों के लिए एक ग्लोबल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जहां 50 देशों से NRI लोग और भारतीय कारोबारी दिग्गज एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी अपने बहरीन दौरे में बहरीन के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से भी मिल सकते हैं. हालांकि कांग्रेस या राहुल की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
राहुल आज सोमवार को यहां मनामा में 50 देशों से भारतीय मूल के बिजनेस लीडरों से मुलाकात और भारत की अर्थव्यवस्था और आर्थिक मंदी पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि राहुल के इस दौरे के सियासी मायने भी हैं. खाड़ी देशों में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं. यहां रह रहे ज्यादातर लोग दक्षिण भारत राज्यों से आते हैं. कांग्रेस इन लोगों तक पहुंच बना सकती है. देखा जाए तो राहुल के दौरे की जिम्मेदारी संभालने वाले मधु यश्की गौड़ दक्षिण भारत से आते हैं. वहीं शशि थरूर भी केरल से सांसद हैं. इस साल होने जा रहे कर्नाटक चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इसे कांग्रेस की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि राहुल यहां NRI लोगों के एक प्रोग्राम में भी शिरकत करेंगे.
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…