नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। बहुमत मिलते डोनाल्ड ट्रंप को बधाई मिलनी शुरू हो गई है। 277 सीटों पर आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। साथ ही उनके साथ की कई तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों […]
नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। बहुमत मिलते डोनाल्ड ट्रंप को बधाई मिलनी शुरू हो गई है। 277 सीटों पर आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। साथ ही उनके साथ की कई तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रंप के साथ पीएम मोदी का बॉन्ड कैसा है?
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हार्दिक बधाई मेरे दोस्त। आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर शुभकामनाएं। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।
Heartiest congratulations my friend @realDonaldTrump on your historic election victory. As you build on the successes of your previous term, I look forward to renewing our collaboration to further strengthen the India-US Comprehensive Global and Strategic Partnership. Together,… pic.twitter.com/u5hKPeJ3SY
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024
समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक पल है। हम अमेरिका के सभी समस्याओं को दूर करके और अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। जनता ने मजबूत जनादेश दिया है। अमेरिका के अगले चार साल स्वर्णिम होने वाले हैं। स्विंग स्टेट के मतदाताओं ने भी हमें साथ दिया।
मालूम हो कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस पहली महिला हैं। वहीं ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। वहीं अगर कमला जीतती तो वो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनती।
चुनाव हारते ही मायूस हुई भारतवंशी कमला, अचानक ले लिया बड़ा फैसला!
इतिहास का सबसे महान पल! प्रचंड जीत के बाद ट्रंप ने भरी ऐसी हुंकार सुनकर सदमे में गईं कमला