नई दिल्ली। अमेरिकन स्टैंड अप कॉमेडियन डेव चैपल के ऊपर एक शो के दौरान एक शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया. ये हमला मंगलवार रात लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड बाउल क्षेत्र में शो के दौरान हुई है. हमले के बाद लॉस एंजिल्स पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक पुलिस ने संदिग्ध शख्स की पहचान कर ली है. शख्स का नाम यशायाह है. हमले के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार हमला करने वाले व्यक्ति की उम्र 23 साल है और उसने पहले से ही चैपल पर निशाना लगाया हुआ था. तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू ब्लेड बरामद हुआ है. हमलावर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि हमले में कॉमेडियन डेव चैपल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वे अब ठीक हालत में है. हमले के बाद भी वो अपना शो पूरा करने के लिए सेट वापस लौटे और दर्शकों से मजाक में कहा कि मुझपर हमला करने वाला शख्स एक ट्रांस मैन था।
डेव पर हमले का वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हमलावर को चैपल के पास दौड़ते और टकराते हुए देखा जा रहा है. हमला होने के बाद शो में मौजूद कई लोग डेव की मदद के लिए दौड़े. हालांकि तब तक कॉमेडियम फर्श पर गिर चुके थे।
बता दें कि डेव चैपल का ये शो नेटफ्लिक्स इज ए जोक कॉमेडी फेस्टिवल का हिस्सा था. ये शो हॉलीवुड के बॉल वेन्यू में चल रहा था. नेटफ्लिक्स ने इस घटना को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि वो कॉमेडियन के अधिकारों और हिंसा मुक्त कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध है।
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…