नई दिल्ली। मिस्र के नजदीक रेड सी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक टूरिस्ट सबमरीन डूब गई है, जिससे 6 लोगों की जान चली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्र के हर्गहाडा हॉलिडे रिसॉर्ट से करीब एक किलोमीटर दूरी पर यह दुर्घटना हुई है, जिसमें, 6 लोगों की मौत हुई है और नौ लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
44 यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि डूबने वाली सबमरीन का नाम सिंदबाद। हादसे के वक्त सबमरीन में बच्चों समेत 44 यात्री सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी यात्री रूस के रहने वाले थे। हादसे में 29 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। वहीं, 6 यात्रियों की मौत हुई है और 9 घायल हैं। घायलों की लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
आशंका जताई जा रही है कि पानी के अंदर 65 फीट की गहराई में सबमरीन की एक चट्टान से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद पानी के दबाव की वजह से वो डूब गई। हालांकि अभी तक सबमरीन के डूबने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक पनडुब्बी समुद्र के अंदर कोरल रीफ (प्रवाल भित्ती) और ट्रॉपिकल मछलियों को देखने के लिए पहुंची थी।