नई दिल्ली: तुर्की में भूकंप से 5000 से अधिक जानें जा चुकी हैं. इस विनाशकारी भूकंप के बाद जो मंजर दिखाई दे रहा है वह बेहद दर्दनाक है. भूकंप के झटकों की मार से पहले ही तुर्की और सीरिया भारी तबाही देख रहा है और अब ठंड व बर्फबारी ने उसकी चोट पर नमक का […]
नई दिल्ली: तुर्की में भूकंप से 5000 से अधिक जानें जा चुकी हैं. इस विनाशकारी भूकंप के बाद जो मंजर दिखाई दे रहा है वह बेहद दर्दनाक है. भूकंप के झटकों की मार से पहले ही तुर्की और सीरिया भारी तबाही देख रहा है और अब ठंड व बर्फबारी ने उसकी चोट पर नमक का काम किया है.
आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप से अबतक 1.5 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. 6 हजार से अधिक इमारतों को इन झटकों से नुकसान पहुंचा है. देश का यातायात बुरी तरह से ठप्प हो गया है जहां तुर्की के तीन बड़े एयरपोर्ट बर्बाद हो चुके हैं. रनवे पर गहरी दरारें पड़ चुकी है जिस कारण प्लेन की लैंडिंग करवाना मुश्किल नहीं असंभव है. तुर्की में आए इस भूकंप के बाद दुनिया भर के 84 देश उसकी मदद के लिए आगे आए हैं. भारत ने भी NDRF की दो टीमें मदद के लिए रवाना की हैं.
मध्य तुर्की का इलाका और दक्षिण पश्चिम का क्षेत्र इस विनाशकारी भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. भारतीय सेना की मोबाइल हॉस्पिटल टीम भी अब मदद के लिए तुर्की पहुंच चुकी है.एयरपोर्ट के काम ना कर पाने की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिनों से देश कनेक्टिविटी से बाहर है।
मौसम ने प्रभावित देश की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीमों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस भयंकर तबाही के बीच बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है. जितनी बर्फबारी हुई है उसे भी हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. राहत बचाव अभियान के बाद भी चारो ओर मलबा बिखरा है जिसमें सैंकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. फ़िलहाल राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.
कई देशों ने भूकंप प्रभावित देश में वित्तीय मदद और उपकरण भेजे हैं. भारत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर तुर्की की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी है जिसमें 50 से अधिक NDRF कर्मी और 99 सदस्यों की मेडिकल टीम शामिल है. ये राहत सामग्री और मदद विमान के जरिये पहुंचाई गई है. दो विमानों से सभी कर्मी, मेडिकल दल तुर्की पहुंचे हैं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद