सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका कोला अब जल्द बाजार में एल्कोहॉलिक ड्रिंक (एक तरह की शराब) लॉन्च करने वाली है. कंपनी का यह प्रोडक्ट खास तौर पर महिलाओं को टारगेट करने के लिए निकाला जा रहा है. फिलहाल यह ड्रिंक जापान में लॉन्च किया जा रहा है. जापानी बाजार में अगर यह ड्रिंक सफल होता है तो फिर कंपनी इसे अन्य देशों में भी लॉन्च करेगी. इसका सीधा मुकाबला बीयर से माना जा रहा है क्योंकि इसमें 3 से 8 फीसदी के बीच एल्कोहल मिश्रित होगा.
टोक्योः अपने 125 वर्षों के इतिहास में कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका कोला पहली बार एक एल्कोहॉलिक ड्रिंक लॉन्च करने वाली है. यह ड्रिंक भारत में नहीं बल्कि जापान में लॉन्च की जाएगी. जापान में अगर यह सफल होती है तो फिर इसे अन्य देशों में भी लाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोका कोला का यह नया प्रोडक्ट एल्कोहॉलिक हार्ड ड्रिंक जैसा नहीं होगा. कोका कोला ने बताया कि इस ड्रिंक में 3 से 8 फीसदी के बीच एल्कोहल होगा. माना जा रहा है कि इस वजह से इसका सीधा कंपटीशन बीयर से होगा.
दरअसल कोका कोला का यह नया प्रोडक्ट जापानी ड्रिंक ‘चू-ही’ जैसा ही होगा. चू-ही चावल, जौ और आलू के मिश्रण से बना हुआ ड्रिंक है. चू-ही के जापानी बाजार के कई फ्लेवर उपलब्ध हैं. कोका कोला के जापान इकाई के प्रमुख जॉर्ज गार्डुनो ने कहा कि जापान एक बहुत तेजी से बदलने वाला बाजार है. बाजार में प्रोडक्ट्स में बदलाव की तेजी को देखते हुए कंपनी कई उत्पादों को लगभग हर साल लॉन्च करती है. यही वजह है कि पहली बार हम लोग कम या हल्के एल्कोहल के क्षेत्र में उतर रहे हैं.
हालांकि जॉर्ज गार्डुनो का यह भी मानना है कि लोग कोका कोला से इस तरह की उम्मीदें नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि मार्केट को देखते हुए इस तरह के प्रयोग सही हैं. यह कोका कोला के इतिहास में अपने आप में अनूठा है. कंपनी की मानें तो इस नए प्रोडक्ट का स्वाद कुछ बीयर जैसा होगा. कैन में लॉन्च होने वाला यह प्रोडक्ट अंगूर, स्ट्रॉबैरी, कीवी और व्हाइट पीच फ्लेवर में लॉन्च किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, यह ड्रिंक खासतौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. दरअसल जापान में बीयर नहीं पीने वाली महिलाओं के बीच इस तरह के ड्रिंक्स काफी लोकप्रिय हैं.
21 रुपये महंगी बेची पानी की बोतल, भरना पड़ा 12 हजार रुपये मुआवजा