Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अलास्का एयरलाइंस की महिला पायलट ने कैप्टन लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराया मामला

अलास्का एयरलाइंस की महिला पायलट ने कैप्टन लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराया मामला

अलास्का एयरलाइंस की महिला पायलट ने बताया कि उन्होंने इस घटना के बारे में एयरलाइंस के कई अधिकारियों को बताया था, लेकिन आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बता दें बेट्टी पिना अभी तक अलास्का एयरलाइंस में काम करती हैं.

Advertisement
अलास्का एयरलाइंस
  • March 16, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

न्यूयॉर्क. अलास्का एयरलाइंस की ओक महिला को-पायलट ने अपने कैप्टन पर नशे में घसीटने और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पायलट के अनुसार कैप्टन ने उसके साथ मिनेयापोलिस में एक लेओवर के दौरान बलात्कार किया. महिला पायलट के अनुसार पिछले साल जून में सह-पायलट बेट्टी पिना और आरोपी को तीन दिन के लिए एक फ्लाइट की जिम्मेदारी दी गई थी. पीड़िता ने बताया कि उसने दो ग्लाश शराब पी थी. जिसके बाद वो बेहोश हो गई.

पीड़ित महिला पायलट ने बताया कि उसे इतना याद है कि जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर कमर से नीचे कपड़े नहीं थे. महिला पायलट के अनुसार आरोपी अभी भी इसी एयरलाइंस में काम कर रहा है. बेट्टी पीना ने बीते बुधवार को इसी मामले अलास्का एयरलाइंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. 39 साल की सेना से सेवानिवृत पिना ने कहा कि जिस तरह से आरोपी शिकायत के बावजूद अभी तक एयरलांइस में काम कर रहा है. उससे लगता है कि अलास्का एयरलाइंस ने कप्तान को खुद ड्रग लेने और उसके साथ बलात्कार की अनुमति दी थी.

महिला पायलट ने बताया कि उन्होंने इस घटना के बारे में एयरलाइंस के कई अधिकारियों को बताया था, लेकिन आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बता दें बेट्टी पिना अभी तक अलास्का एयरलाइंस में काम करती हैं. महिला पायलट ने बताया कि इस एयरलाइंस में पिना की 4 जून 2017 को नियुक्ति हुई थी. जॉब के शुरुआत में उसकी ड्यूटी तीन दिन के लिए आरोपी कैप्टन के साथ एंकरेज से सिएटल तक जाने वाली फ्लाइट के लिए लगाई गई. मिनियापोलिस में रुकने के दौरान एक होटल के कमरे में दोनों के खाना खाया और शराब पी. इसी दौरान कैप्टन ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

रूस के एयरपोर्ट पर हुई बेशकीमती खजाने की बारिश, जिसने देखा हैरान हो गया

दिग्गज फुटबॉलर नेमार जूनियर ने स्टीफन हॉकिंग को इस तरह दी श्रद्धांजलि, लोग देने लगे गालियां

Tags

Advertisement