नई दिल्ली: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने उन परिवारों से माफी मांगी जिन्होंने कोविड-19 महामारी में अपने प्रियजनों को खो दिया. इसी के साथ पीएम ऋषि सुनक ने इस सप्ताह शुरू हुई सार्वजनिक जांच में अपनी तरफ से सबूत पेश किए हैं. इसे अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की उनकी रवांडा नीति पर संसद […]
नई दिल्ली: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने उन परिवारों से माफी मांगी जिन्होंने कोविड-19 महामारी में अपने प्रियजनों को खो दिया. इसी के साथ पीएम ऋषि सुनक ने इस सप्ताह शुरू हुई सार्वजनिक जांच में अपनी तरफ से सबूत पेश किए हैं. इसे अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की उनकी रवांडा नीति पर संसद में होने वाले वोटिंग में संभावित विद्रोह को रोकने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
पीएम सुनक ने कहा कि मैं यह कहकर शुरुआत करना चाहता था कि मुझे उन सभी के लिए कितना गहरा दुख है जिन्होंने महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया और उन सभी के लिए भी जो महामारी के दौरान उठाए गए कदमों के चलते कई तरीकों से पीड़ित हुए. उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत सोचा है, यह महत्वपूर्ण है कि हम सबक सीखें और भविष्य में बेहतर तरीके से हम तैयार हो सकें।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन