Inkhabar logo
Google News
हमास चीफ सिनवार की इजराइली हमले में मौत का दावा, DNA टेस्ट

हमास चीफ सिनवार की इजराइली हमले में मौत का दावा, DNA टेस्ट

नई दिल्ली: इजराइली मीडिया चैनल 12 ने हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने का दावा किया है. इजराइली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने चैनल 12 के सामने सिनवार की मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को इजराइली सेना से सेंट्रल गाजा में हवाई हमला किया था. इस हमले में हमास के तीन सदस्यों की मौत हुई थी, इनमें से एक के याह्या सिनवार होने का दावा किया जा रहा है.

सेना ने किया था रूटीन ऑपरेशन

उधर, इजराइली सेना ने इस हमले को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में सेना ने बताया कि उन्हें एक इमारत में हमास के तीन लड़ाकों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद हमने एक रूटीन ऑपरेशन में उस इमारत पर स्ट्राइक की, जिसमें तीनों की मौत हो गई.

डीएनए टेस्ट से शव की जांच जारी

इजराइल की सेना को जिन तीन लोगों के शव मिले हैं, उनमें एक याह्या सिनवार भी है. हालांकि पूरी तरह से पुष्टि के लिए शव का डीएनए टेस्ट किया जा रहा है. मालूम हो कि इजरायल ने इससे पहले भी कई बार सिनवार को मारने की कोशिशें की थीं. हालांकि उसे कामयाबी नहीं मिली थी. इससे पहले 23 सितंबर को भी सिनवार की मौत का दावा हुआ था.

यह भी पढ़ें-

इजरायल को हमास करने जा रहा है निस्तोनाबूत, तैयार कर लिया ऐसा प्लान जो मचा देगा तहलका!

Tags

Hamas Chief SinwarinkhabarisraelIsrael and Hamas
विज्ञापन