नई दिल्ली: ब्रिटेन में सिगरेट पर बैन लग सकता है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक सिगरेट की खरीद पर रोक लगाने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस योजन के तहत सरकार कुछ ऐसा तरीका लाने जा रही है, जिसकी वजह से आने वाली पीढ़ी सिगरेट की खरीद नहीं […]
नई दिल्ली: ब्रिटेन में सिगरेट पर बैन लग सकता है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक सिगरेट की खरीद पर रोक लगाने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस योजन के तहत सरकार कुछ ऐसा तरीका लाने जा रही है, जिसकी वजह से आने वाली पीढ़ी सिगरेट की खरीद नहीं कर सकेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड में पिछले वर्ष जारी कानूनों के तर्ज पर ब्रिटेन के पीएम सुनक धूम्रपान रोकने के लिए ऐसे उपायों पर विचार कर रहे हैं, जिसके तहत 1 जनवरी 2009 को या फिर उसके बाद पैदा हुआ कोई भी व्यक्ति तंबाकू नहीं खरीद सकता है.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने सिगरेट पर पाबंदी के मसले को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. साथ ही साल 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की सरकार की योजना को पूरा करना चाहते है. यही कारण है कि हमने धूम्रपान कम करने की दिशा में पहले भी कदम उठाए हैं. जिसके तहत सरकार ने गर्भवती महिलाओं को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अनिवार्य सिगरेट पैक डालने पर निःशुल्क परामर्श और एक वाउचर योजना लेकर आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की यह नीति अगले साल होने वाले चुनाव से पहले उपभोक्ताओं के हित से संबंधित मुहिम का हिस्सा है. बता दें कि ब्रिटेन ने मई महीने में ही ई-सिगरेट पर रोक लगाने की घोषणा की थी.
NCP में फूट: अजित गुट की मांग- शरद पवार खेमे के 10 विधायक हों अयोग्य घोषित, स्पीकर को दी अर्जी