New Zealand election: न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे क्रिस्टोफर लक्सन, जीत के बाद जनता को कहा धन्यवाद

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में इस बार बदलाव के लिए मतदान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के चुनाव में बीते शनिवार को क्रिस्टोफर लक्सन ने जीत हासिल की है. रिपोर्ट के अनुसार लक्सन देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. बता दें लोगों ने 6 साल की लिबरल सरकार के बाद इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है. जिसमें लक्सन की नेशनल पार्टी को तक़रीबन 40 फीसदी मत मिले हैं.

जनता को किया धन्यवाद

न्यूजीलैंड के चुनाव में क्रिस्टोफर लक्सन ने वर्तमान पीएम क्रिस हिपकिंस पर बड़ी जीत हासिल की है. जीत के बाद आकलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान क्रिस्टोफर लक्सन तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अमांडा और बच्चे ओलिविया और विलियम भी मौजूद थे. मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने बड़े बदलाव के लिए वोट किया है इसके लिए धन्यवाद. बता दें कि लक्सन की इस जीत के बाद एसीटी पार्टी के साथ उनके गठबंधन की उम्मीद जताई जा रही है.

तत्कालीन पीएम ने की लक्सन से बात

न्यूजीलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने बीते शनिवार को लक्सन को फोन कर जीत की बधाई दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिपकिंस ने कहा कि उनको चुनाव में इस तरह के नतीजे की उम्मीद नहीं थी. बता दें कि हिपकिंस ने इस साल के जनवरी महीने में प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था. इससे पहले न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न थीं.

Israel-Hamas War: बाइडन ने की इजरायली पीएम से बात, कहा- हम निर्दोष नागरिकों का रख रहे खयाल

Tags

Christopher luxonnew pm of new zealandnext pm of new zealandWorld Hindi NewsWorld NewsWorld News in Hindiworld news update
विज्ञापन