न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने क्रिस्टोफर लक्सन, बोले-अर्थव्यवस्था सुधारने पर रहेगा जोर

नई दिल्ली: क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को न्यूजीलैंड के पीएम पद की शपथ ली और कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अर्थव्यवस्था सुधारने पर जोर रहेगा. 53 वर्षीय पूर्व व्यवसायी क्रिस्टोफर लक्सन एक रूढ़िवादी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनकी राष्ट्रीय पार्टी ने दो छोटी पार्टियों के साथ शुक्रवार को समझौता किया. बीते महीने न्यूजीलैंड […]

Advertisement
न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने क्रिस्टोफर लक्सन, बोले-अर्थव्यवस्था सुधारने पर रहेगा जोर

Deonandan Mandal

  • November 27, 2023 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को न्यूजीलैंड के पीएम पद की शपथ ली और कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अर्थव्यवस्था सुधारने पर जोर रहेगा. 53 वर्षीय पूर्व व्यवसायी क्रिस्टोफर लक्सन एक रूढ़िवादी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनकी राष्ट्रीय पार्टी ने दो छोटी पार्टियों के साथ शुक्रवार को समझौता किया. बीते महीने न्यूजीलैंड में आम चुनाव हुए थे।

28 नवंबर को कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे क्रिस्टोफर लक्सन

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता गवर्नर जनरल सिंडी किरो ने की है. शपथ ग्रहण के बाद क्रिस्टोफर लक्सन ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को वह कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे और सौ दिवसीय योजना को जल्द अंतिम रूप देंगे. लक्सन ने आगे कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति पर उन्हें जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है।

वित्तीय स्थिति होती जा रही है खराब

क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि हम इस बात से चिंतित हैं कि पिछले कई महीनों से वित्तीय स्थिति खराब होती जा रही है. उन्होंने सरकारी नौकरशाही के आकार को कम करने का भी वादा किया है, जिसमें सार्वजनिक सेवा में कर्मचारियों की संख्या में 16.5 प्रतिशत की कटौती शामिल है. क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि मंत्रालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों पर यह निर्भर करेगा. यह उनका फैसला होगा कि इसमें कटौती कैसे करनी है. इसके लिए चाहे वो रिक्तियों को ना भरें या कुछ कर्मचारियों को हटाएं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement