नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी के नेता क्रिस हिपकिंस देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। लेबर पार्टी ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि क्रिस हिपकिंस, जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेंगे। 22 जनवरी को होने वाली लेबर पार्टी के सांसदों की बैठक में क्रिस हिपकिंस को प्रधानमंत्री चुना जाएगा।
न्यूज़ीलैंड की मीडिया के मुताबिक जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए हिपकिंस एकमात्र उम्मीदवार हैं। इसलिए ये तय माना जा रहा है कि वही न्यूज़ीलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे। रविवार को 64 सांसदों की बैठक में उन्हें देश के नए नेता के रूप में चुन लिया जाएगा। अर्डर्न हिपकिंस की नियुक्ति से पहले अपना इस्तीफा गवर्नर जनरल को सौंप देंगी।
बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। अर्डर्न ने कहा कि वह अगले महीने की शुरुआत में इस्तीफा देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिंडा ने कहा है कि न्यूजीलैंड की जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक उनकी सरकार के ध्यान में रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि आगामी चुनाव में न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी की ही जीत होगी।
जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अगला आम चुनाव 14 अक्टूबर को होता, तब तक वह एक निर्वाचक सांसद के रूप में बनी रहेंगी। अर्डर्न ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद से इसलिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं कि मुझे हारने का डर है। बल्कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी अगले चुनाव में जीत दर्ज करने वाली है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार