Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका के विदेश विभाग का 60 हजार ईमेल चीनी हैकरों ने किया हैक, मुश्किल में आई यूएसए की सरकार

अमेरिका के विदेश विभाग का 60 हजार ईमेल चीनी हैकरों ने किया हैक, मुश्किल में आई यूएसए की सरकार

नई दिल्ली: अमेरिका के लिए चीनी हैकर्स सिरदर्द बने हुए हैं. इसी साल चीन के हैकर माइक्रोसॉफ्ट के ईमेल प्लेटफॉर्म में सेंध लगाने कामयाब हुए थे. अब खबर आ रही है कि चीनी हैकर ने अमेरिकी विदेश विभाग के हजारों ईमेल चुरा लिए हैं. सीनेट के एक कर्मचारी इसको लेकर मीडिया से बात की और […]

Advertisement
china
  • September 28, 2023 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका के लिए चीनी हैकर्स सिरदर्द बने हुए हैं. इसी साल चीन के हैकर माइक्रोसॉफ्ट के ईमेल प्लेटफॉर्म में सेंध लगाने कामयाब हुए थे. अब खबर आ रही है कि चीनी हैकर ने अमेरिकी विदेश विभाग के हजारों ईमेल चुरा लिए हैं. सीनेट के एक कर्मचारी इसको लेकर मीडिया से बात की और जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विदेश विभाग के 10 खातों से 60 हजार ईमेल चोरी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ये सारे ईमेल कुल 10 विभागों से चुराए गए हैं. इनमें से 9 पैसिफिक और ईस्ट एशिया के लिए काम रहे थे. जबकि एक और यूरोप के लिए काम कर रहा था.

अमेरिकी अधिकारियों ने जताई चिंता

रिपोर्ट के अनुसार ईमेल चोरी होने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जताई है. रिपोर्ट के अनुसार हैकरों ने पहले एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के डिवाइस से छेड़छाड़ की उसके बाद उन्हें विभाग के ईमेल खातों में घुसने और उसमे सेंध लगाने की अनुमति मिल गई. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि वाणिज्य विभाग और अमेरिकी राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के कॉर्पोरेट खाते से छेड़छाड़ की गई है. विदेश विभाग के एक अधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हमें इस प्रकार के साइबर हमलों के खिलाफ अपनी सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है.

पहले भी लगा चुके हैं सेंध

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. जब चीनी हैकर्स ने अमेरिकी सरकार को निशाना बनाया है. इससे पहले भी कई बार चीनी हैकर्स ईमेल खाते में सेंधमारी कर चुके हैं. बता दें कि इससे पहले इसी साल के मई महीने में चीनी हैकर्स ने 25 ऑर्गेनाइजेशन के ईमेल को एक्सेस किया था. साथ ही उन्होंने बीजिंग में अमेरिका के राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल खाते में सेंध लगा दी थी.

‘टाइगर 3’ का पोस्टर हुआ लॉन्च, दिवाली पर देंगे सलमान अपने फैंस को तोहफ़ा

Advertisement