नई दिल्ली, कश्मीर पर तल्ख़ बयान देने के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी (China’s foreign minister Wang Yi ) गुरुवार देर शाम दिल्ली पहुंचे (Chinese Foreign Minister in India) हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजित डोभाल समेत कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.’
खबरों के वांग यी शुक्रवार (25 मार्च) को विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करने वाले हैं. गौरतलब है, चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उनके कश्मीर वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है.
दरअसल, बीते दिनों इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की एक बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने जोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया था. बैठक में शामिल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी इसपर अपनी टिपण्णी दी थी. उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर कहा था कि, ‘कश्मीर पर आज हमने फिर से कई इस्लामिक दोस्तों की बातों को सुना है, इस मुद्दे पर चीन को भी यही उम्मीदें हैं.”
कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री के इस बयान के बाद भारत ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसपर कहा था कि ओआईसी के उद्घाटन समारोह में अपने भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत को लेकर जो कहा और जो संदर्भ दिया, वो गैरजरूरी था और भारत इसे खारिज करता है. बागची ने ट्वीट कर ये भी कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का मामला पूरी तरह से भारत का अंदरूनी मामला है, इसमें चीन हो या कोई भी देश हो उसे टिपण्णी का कोई अधिकार नहीं है. देशों को इसपर ध्यान देना चाहिए कि भारत भी उन देशों के अंदरूनी मसलों पर सार्वजनिक बयान देने से परहेज करता है.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…