China: पहले से अधिक शक्तिशाली बने शी जिनपिंग, आज तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर लगी मुहर

नई दिल्ली: चीन के शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल मिल गया है. बता दें कि, अब वह आधुनिक चीन पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाले राष्ट्र प्रमुख बन जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) की 14वीं बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) के तीसरी बार राष्ट्रपति […]

Advertisement
China: पहले से अधिक शक्तिशाली बने शी जिनपिंग, आज तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर लगी मुहर

Noreen Ahmed

  • March 10, 2023 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली: चीन के शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल मिल गया है. बता दें कि, अब वह आधुनिक चीन पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाले राष्ट्र प्रमुख बन जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) की 14वीं बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगी जिससे उनकी ताकत और अधिक बढ़ जाएगी. शुक्रवार यानी आज 10 मार्च को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया गया. बताया जा रहा है कि जारी बैठक में जिनपिंग ने चीनी सरकार और अर्थव्यवस्था पर पकड़ अधिक मजबूत की है.
दरअसल, चीन की संसद NPC ने रविवार 5 मार्च को अपनी सालाना बैठक आरंभ कर दी थी. यह बैठक हफ्तेभर से शुरू है. बता दें, इसमें 69 वर्षीय शी जिनपिंग को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. जहां उनकी जीरो-कोविड नीति को लेकर भी कई सवाल सामने आए. हालांकि, उन्होंने इन सबके बावजूद भी विजय हासिल की है. सांसदों ने इन सब आरोपों के बावजूद बीजिंग के विज्ञान मंत्रालय और तकनीकी क्षमताओं के व्यापक सुधार पर ध्यान दिया है.

पहले से अधिक ताकतवर होंगे जिनपिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा. जिससे चीन में उनकी ताकत और अधिक बढ़ेगी. उतीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग आधुनिक चीन पर सबसे ज्यादा वक़्त तक शासन करने वाले राज्य प्रमुख बन जाएंगे। इसका मतलब शी अपने 70 के दशक में अब अच्छी तरह से शासन करेंगे और अगर किसी भी तरह की चुनौती सामने नहीं आती है तो उनका कार्यकाल ज़्यादा समय तक रहेगा.

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement