बांग्लादेश वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने वायुसेना के बेड़े को अपग्रेड बनाने की जरूरत पर जोर दिया है।
नई दिल्ली : बांग्लादेश अपनी वायुसेना की क्षमता बढ़ाने और उसे आधुनिक बनाने के लिए चीन के साथ हाथ मिलाने जा रहा है। बांग्लादेश वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने वायुसेना के बेड़े को अपग्रेड बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि -चीन, पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश को भी भारत के खिलाफ उकसाने का काम तो नहीं रहा है?.. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1-बांग्लादेश को चीन के फाइटर J-10C की जरुरत क्यों ?
भारत को आंख दिखाने के लिए – 22.00 %
पाकिस्तान के बहकावे में – 38 .00 %
अपनी ताकत बढ़ाने के लिए – 40.00 %
2-चीन, पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश को भी भारत के खिलाफ उकसा रहा है?
हां 87.00 %
नहीं 12.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
3-ड्रैगन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर बड़ी साजिश कर रहा है?
हां 90.00 %
नहीं 06.00 %
कह नहीं सकते 04.00 %
4-शेख हसीना के जाने के बाद हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ा है?
हां 87.00 %
नहीं 11.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
5-संत चिन्मय दास को बांग्लादेश में क्यों नहीं मिल रहा वकील?
कट्टरपंथियों की धमकी 36.00 %
वकील के साथ मारपीट 11.00 %
वकीलों को जान का खतरा 53.00 %
मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ‘हम लड़ाकू विमान और हमलावर हेलीकॉप्टर हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’ अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान खरीदने वाला दूसरा पड़ोसी देश होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश अपने हवाई बेड़े की ताकत बढ़ाने के लिए चीन के चेंगदू जे-10सी मल्टीरोल फाइटर जेट खरीद सकता है। इसने सूत्रों के हवाले से बताया कि बांग्लादेश अपनी वायुसेना के लिए पहले चरण में 16 जे-10सी फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है।
यह भी पढ़ें :-
PM मोदी ने ऐसा क्या कहा, अखिलेश ने खिलखिलाकर भरी हामी और विपक्ष में पड़ गई दरार!