नई दिल्ली. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वीवीआईपी चीनी स्वामित्व वाले होटल में हुए आतंकी हमले ने देश के लोगों को 2008 के मुंबई हमले की याद दिला दी है, काबुल में हुए हमले में इस होटल के आस-पास वैसा ही मंजर देखने को मिला जैसा कि साल 2008 में ताज होटल पर हुए हमले के दौरान देखने को मिला था. वहीं, इस हमले से चीन बौखला गया है. ऐसे में चीन ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का आदेश दे दिया है.
इस हमले में बहुमंजिला पांच सितारा होटल की इमारत की खिड़कियों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलती हुई साफ़ नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में होटल में लगातार गोलियां चलने की आवाजें भी सुनने को मिल रही हैं. लोग भाग रहे हैं और आस-पास अफरा-तफरी का माहौल है, ऐसे में लोग खिड़कियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. यहाँ तक कि जान बचाने के लिए कुछ लोग खिड़कियों से लटक रहे हैं और कुछ लोगों को खिड़कियों से लटककर अपनी जान बचाकर भागते हुए भी देखा गया है. फ़िलहाल, अफगानिस्तान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और होटल को चारों तरफ से घेर लिया गया है, इतना ही नहीं यहां से रुक-रुक कर फायरिंग की आवाज भी आ रही है.
जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां मारते हुए ही घुसे थे. इसके बाद उन्होंने होटल में जोरदार धमाका किया. इस संबंध में रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं, वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल में मौजूद लोगों को बंधक बनाना चाहता है इसीलिए उसने ये हमला किया था. स्थानीय समय के मुताबिक ये हमला 2.30 बजे हमलावर ने होटल पर किया था.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…