Advertisement

काबुल हमले से बौखलाया ड्रैगन, अपने नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का दिया आदेश

नई दिल्ली. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वीवीआईपी चीनी स्वामित्व वाले होटल में हुए आतंकी हमले ने देश के लोगों को 2008 के मुंबई हमले की याद दिला दी है, काबुल में हुए हमले में इस होटल के आस-पास वैसा ही मंजर देखने को मिला जैसा कि साल 2008 में ताज होटल पर हुए हमले […]

Advertisement
काबुल हमले से बौखलाया ड्रैगन, अपने नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का दिया आदेश
  • December 13, 2022 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वीवीआईपी चीनी स्वामित्व वाले होटल में हुए आतंकी हमले ने देश के लोगों को 2008 के मुंबई हमले की याद दिला दी है, काबुल में हुए हमले में इस होटल के आस-पास वैसा ही मंजर देखने को मिला जैसा कि साल 2008 में ताज होटल पर हुए हमले के दौरान देखने को मिला था. वहीं, इस हमले से चीन बौखला गया है. ऐसे में चीन ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का आदेश दे दिया है.


इस हमले में बहुमंजिला पांच सितारा होटल की इमारत की खिड़कियों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलती हुई साफ़ नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में होटल में लगातार गोलियां चलने की आवाजें भी सुनने को मिल रही हैं. लोग भाग रहे हैं और आस-पास अफरा-तफरी का माहौल है, ऐसे में लोग खिड़कियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. यहाँ तक कि जान बचाने के लिए कुछ लोग खिड़कियों से लटक रहे हैं और कुछ लोगों को खिड़कियों से लटककर अपनी जान बचाकर भागते हुए भी देखा गया है. फ़िलहाल, अफगानिस्तान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और होटल को चारों तरफ से घेर लिया गया है, इतना ही नहीं यहां से रुक-रुक कर फायरिंग की आवाज भी आ रही है.

जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां मारते हुए ही घुसे थे. इसके बाद उन्होंने होटल में जोरदार धमाका किया. इस संबंध में रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं, वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल में मौजूद लोगों को बंधक बनाना चाहता है इसीलिए उसने ये हमला किया था. स्थानीय समय के मुताबिक ये हमला 2.30 बजे हमलावर ने होटल पर किया था.

 

 

‘हमारे बहादुर जवानों ने चीनियों को खदेड़ा, हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं’- संसद में बोले राजनाथ सिंह

स्कूल में ‘जय श्री राम’ के नारे पर हुआ विवाद, आयोग ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Advertisement