Advertisement

China : लॉकडाउन से बचने के लिए Apple फैक्ट्री में हड़कंप! दीवार फांदकर भागे कर्मचारी

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में भले ही कोरोना काल ख़त्म होता दिख रहा हो लेकिन चीन में इसका साया अभी भी बरकरार है. जहां चीन इसे रोकने के लिए अपने नागरिकों पर जानलेवा प्रतिबंध तक लगाने के लिए तैयार है. इन्हीं प्रतिबंधों से बचते चीनी नागरिकों का एक वीडियो सामने आ रहा है जो […]

Advertisement
China : लॉकडाउन से बचने के लिए Apple फैक्ट्री में हड़कंप! दीवार फांदकर भागे कर्मचारी
  • October 31, 2022 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में भले ही कोरोना काल ख़त्म होता दिख रहा हो लेकिन चीन में इसका साया अभी भी बरकरार है. जहां चीन इसे रोकने के लिए अपने नागरिकों पर जानलेवा प्रतिबंध तक लगाने के लिए तैयार है. इन्हीं प्रतिबंधों से बचते चीनी नागरिकों का एक वीडियो सामने आ रहा है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस समय पड़ोसी देश में किस तरह की स्थितियां बनी हुई हैं.

जान पर खेलकर भागे कर्मचारी

चीन की दर्दनाक जीरो कोविड पॉलिसी से बचने के लिए पाबंदियां और लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. Zhengzhou City में स्थित Apple iPhone निर्माता फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी फैक्ट्री पर इसका असर देखने को मिला. जहां इन्हीं सख्त पाबंदियों से बचने के लिए फैक्ट्री के कर्मचारी यहां की दीवार फांद कर भागते नज़र आए. वायरल हो रहे वीडियो में नागरिकों के बीच इस डर को साफ़ देखा जा सकता है जहां वह अपनी जान पर खेलकर फैक्ट्री की बाउंड्रीबॉल और कटीली फेंसिंग फांदकर भाग रहे हैं. इतना ही नहीं अब चीन की सख्त पॉलिसी के बाद कई नागरिक बड़ी संख्या में काम भी छोड़ रहे हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

चीन के सेंट्रल हेनान प्रांत के Zhengzhou शहर में स्थित Foxconn प्लांट में 2 लाख से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हे. बीए कुछ समय से उन्हें वहां रहने में कठिन अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल ये अवस्था चीन की जीरो कोविड पॉलिसी से सामने आई है जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके बाद एप्पल की सबसे बड़ी फैक्ट्री के मजदूर फैक्ट्री से दीवार फांद कर भागते नज़र आ रहे हैं. ऊंची दीवार से वह आसानी से चोटिल भी हो सके हैं. बावजूद इसके कर्मचारी अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement