नई दिल्ली : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति के अचानक गायब होने पर चीन में तख्तापलट होने की खबर तेज है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति जिनपिंग को उज्बेकिस्तान में एससीओ मीटिंग में शामिल होने के बाद से ही चीन में कहीं भी सार्वजनिक मंच पर नहीं देखा गया है. सोशल मीडिया पर उन्हें हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर है.
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग अपने तीसरे कार्यकाल की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच उनके तख्तापलट होने और हाउस अरेस्ट की खबर काफी तेज है. बता दें, अगर जिनपिंग का तीसरा कार्यकाल शुरू होता है तो चीन में राजनीतिक इतिहास बन जाएगा। क्योंकि चीन के सुप्रीम नेता रहे माओ जिडोंग के बाद तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले शिनपिंग दूसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे.
दरअसल उस पूरे मामले को तब हवा मिली जब एक चीनी पत्रकार झाओ लांजियन ने देश से भागकर अमेरिका से एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में बिना किसी कारण चीन से अचानक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को कैंसिल किये जाने की खबर थी. इसके बाद से ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए. इसके बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें बड़ी संख्या में आर्मी की गाड़ियां चीन के एक रास्ते गुजरती हुई दिखाई दीं. जिसके बाद से उज्बेकिस्तान से लौटने के बाद जिनपिंग के किसी भी सार्वजानिक कार्यक्रम में भाग ना लेने की बात उठने लगी.
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ना शुरू कर दिया जब चीनी मीडिया ने इस मुद्दे पर कोई खबर ना तो छापी और ना ही दिखाई. चीनी मीडिया अब तक मामले में चुप्पी साढ़े बैठे हुई है. वहीं दूसरी ओर चीनी सरकार की ओर से भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर रहे हैं कि चीनी राष्ट्रपति इस समय ना तो हाउस अरेस्ट हैं और ना ही देश में तख्तापलट हुआ है बल्कि वह तो कोरोना नियमों को लेकर क्वारंटीन हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वे हाल ही में समरकंद से लौटे हैं. चीन में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ये नियम सभी पर लागू होता है. हालांकि इस बात की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…