नई दिल्ली: चीन हमेशा से ही ताइवान पर कब्जा करने के फिराक में रहता है. चीनी सेना अक्सर ताइवान की सीमा में घुसती रहती है. इस बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन के 23 एयरक्राफ्ट और 7 नौसैनिक जहाजों ने उसकी सीमा में प्रवेश किया है. ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि 23 में से 19 एयरक्राफ्ट उनकी उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में दाखिल हुए हैं.
चीनी सैन्य विमानों के सीमा में प्रवेश करने के बाद ताइवान की सेना अलर्ट मोड पर आ गई है. चीनी सेना पर नजर रखने के लिए ताइवान ने अपने विमान और नौसैनिक जहाजों को तैनात कर दिया है. इसके साथ ही मिसाइल सिस्टम को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. ताइवानी सेना ने आगे बताया कि वे चीन की सेना की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि रविवार को भी चीन की सेना ने ताइवान की सीमा में प्रवेश किया था. ताइवानी सेना ने बताया कि रविवार को भी 15 चीनी सैन्य विमान और 6 नौसैनिक जहाजों ने उसकी सीमा प्रवेश किया था. ये चीनी विमान-जहाज निगरानी करने के लिए उसकी सीमा में घुसे थे. ताइवान की सेना ने आगे बताया कि इस महीने में अब तक 324 बार चीनी सैन्य विमानों ने और 190 बार नौसेना जहाजों ने उसकी सीमा में घुसपैठ किया है.
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…