नई दिल्ली: चीन हमेशा से ही ताइवान पर कब्जा करने के फिराक में रहता है. चीनी सेना अक्सर ताइवान की सीमा में घुसती रहती है. इस बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन के 23 एयरक्राफ्ट और 7 नौसैनिक जहाजों ने उसकी सीमा में प्रवेश किया है. ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि 23 में से 19 एयरक्राफ्ट उनकी उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में दाखिल हुए हैं.
चीनी सैन्य विमानों के सीमा में प्रवेश करने के बाद ताइवान की सेना अलर्ट मोड पर आ गई है. चीनी सेना पर नजर रखने के लिए ताइवान ने अपने विमान और नौसैनिक जहाजों को तैनात कर दिया है. इसके साथ ही मिसाइल सिस्टम को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. ताइवानी सेना ने आगे बताया कि वे चीन की सेना की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि रविवार को भी चीन की सेना ने ताइवान की सीमा में प्रवेश किया था. ताइवानी सेना ने बताया कि रविवार को भी 15 चीनी सैन्य विमान और 6 नौसैनिक जहाजों ने उसकी सीमा प्रवेश किया था. ये चीनी विमान-जहाज निगरानी करने के लिए उसकी सीमा में घुसे थे. ताइवान की सेना ने आगे बताया कि इस महीने में अब तक 324 बार चीनी सैन्य विमानों ने और 190 बार नौसेना जहाजों ने उसकी सीमा में घुसपैठ किया है.
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…