नई दिल्ली: चीन के बच्चों में एक रहस्यमयी बीमारी फैल रही है। भारत लगातार इस मामले पर नजर रखे हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया है। मंत्रायल ने कहा है कि चीन में फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा और सांस लेने से संबंधित बीमारियों (China Pneumonia) के ग्रुप से भारत को खतरे का संभावना बेहद कम है। साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भारत इसकी वजह से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि वह उत्तरी चीन में बच्चों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H9N2) मामलों के फैलने और सांस लेने संबंधी बीमारियों (China Pneumonia) के समूह की बारीकी से निगरानी कर रहा है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से चीन में सांस लेने संबंधित बीमारियों में बढ़ोतरी देखी गई है।
जानकारी हो कि अक्टूबर 2023 में चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H9N2) के एक मामले के सामने आने के बाद इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। डीजीएचएस की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई थी। इसकी रिपोर्ट डब्ल्यूएचओ (WHO) को दे दी गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि फिलहाल भारत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए तैयार है। ऐसे सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों से निपटने के लिए भारत वन हेल्थ दृष्टिकोण पर काम कर रहा है। कोविड महामारी के बाद भारत के स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में मजबूती आई है।
देश में बच्चों में सांस लेने संबंधी बीमारियों और निमोनिया के ग्रुप में बढ़ोतरी पर डब्ल्यूएचओ ने चीन से डिटेल में जानकारी देने का अनुरोध किया है। बता दें कि चीन में इन्फ्लूएंजा, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों, आरएसवी और SARS-CoV-2 को लेकर जानकारी जुटाने के लिए और ग्लोबल इन्फ्लुएंजा निगरानी रिपोर्ट करने के लिए डब्ल्यूएचओ का सिस्टम मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Adani-Hindenburg Case: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जरूरी नहीं सच हो, अडानी मामले पर SC ने कहा
साथ ही डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी के खतरे को कम करने के लिए कुछ उपाय बताए हैं। वो उपाय हैं- टीकाकरण, बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखना, बीमार होने पर घर पर रहना, मास्क का इस्तेमाल करना और नियमित रूप से हाथ धोना।
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…