China On Taliban: चीन ने तालिबान को स्वीकारा, रूस-पाकिस्तान भी उठा सकते हैं ऐसा ही कदम

China On Taliban:

Advertisement
China On Taliban: चीन ने तालिबान को स्वीकारा, रूस-पाकिस्तान भी उठा सकते हैं ऐसा ही कदम

Aanchal Pandey

  • August 16, 2021 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही अमेरिका समेत ज्यादातर देशों ने अपनी सेनाओं और अधिकारियों को वापस बुला लिया लेकिन चीन न सिर्फ वहां डटा है बल्कि उसने अपनी मंशा भी साफ कर दी है। चीन की प्रवक्ता ने साफ कहा है कि देश अफगानिस्तान के साथ ‘दोस्ताना और सहयोगपूर्ण’ संबंध गहराने के लिए तैयार है। अपने देश में उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार के आरोप झेल रहे चीन के इस बयान से सवाल उठने लगे हैं कि कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन को आखिर ड्रैगन क्यों समर्थन दे रहा है?

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग का कहना है कि तालिबान ने बार-बार चीन के साथ अच्छे संबंध विकसित करने की इच्छा जाहिर की है और वे अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और विकास में चीन की भागेदारी का इंतजार कर रहे हैं। हुआ का कहना है, ‘हम इसका स्वागत करते हैं। चीन अफगान के लोगों के अपनी किस्मत तय करने के अधिकार का सम्मान करता है और अफगानिस्तान के साथ मिलकर दोस्ताना और सहयोगी संबंधों का विकास करना चाहता है।’

बने समावेशी इस्लामिक सरकार’
हुआ ने तालिबान से शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अपील की और एक समावेशी इस्लामिक सरकार स्थापित करने का वादे निभाने को कहा। हुआ ने साफ किया है कि चीन का काबुल स्थित दूतावास ऑपरेशनल है। हालांकि, खराब होती सुरक्षा व्यवस्था के बीच चीन यहां से कई महीनों से अपने लोगों को निकाल रहा है। सोमावर को भी दूतावास ने अपने लोगों से अंदर रहने को कहा और स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

चीन की मंशा

चीन में पिछले महीने सरकारी मीडिया ने कुछ तस्वीरें जारी की थीं जिसमें विदेश मंत्री वांग यी को तालिबान के अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े देखा जा सकता था। दरअसल, माना जा रहा है कि चीन अपने देश में उइगर मुस्लिमों के अलगाववादी आंदोलन के खतरे को देखते हुए यह नहीं चाहता था कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल उसके खिलाफ किया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक वांग ने तालिबान के साथ मुलाकात में भी यह वादा भी लिया है। इसके बदले में चीन अफगानिस्तान को आर्थिक विकास में मदद करेगा।

Afghanistan Cricket: तालिबान के कब्जे के बाद क्या होगा अफगानिस्तान क्रिकेट का, आईपीएल में भी राशिद खान और मोहम्मद नबी के खलने पर संशय

Tags

Advertisement