Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ऐसा भयानक तूफान कि उड़ गई एयरपोर्ट की छत, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप

ऐसा भयानक तूफान कि उड़ गई एयरपोर्ट की छत, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप

चीन को 4 मार्च को तूफान आया जिससे नैन चांग चांग बी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 की छत गिर गई. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
Heavy wind and rain
  • March 7, 2018 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बीजिंग. चाइना में 4 मार्च को तूफान की गति इतनी तेज थी नैन चांग चांग बी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 का हाल बेहाल हो गया. एयरपोर्ट के ऊपरी छत का पूरा हिस्सा अचानक गिरने लगा, जिसके बाद एयरपोर्ट टर्मिनल 2 पर अफरा तफरी मच गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये घटना कितनी खौंफनाक रही होगी. वीडियो के मुताबिक दो दिन पहले की है. जहां कुछ यात्रियों ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैच कर लिया.

4 मार्च को आया तूफान कितना भंयकर था इसका अंदाजा एयरपोर्ट के इस वीडियो से लगाया जा सकता है. वीडियो में एयरपोर्ट का दृश्य दिखाई देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक हवाई अड्डे की ऊपरी छत व एल्युमीनियम से बने डिजाइन अचानक गिरने लगे जिसके बाद लोग बाहर भागते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना करीब 3.25 बजे की है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

https://www.instagram.com/p/Bf5ZslKhaQv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

टोल प्लाजा पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई लॉरी, वीडियो में देखें कैसे SUV को मारी जोरदार टक्कर

युवराज सिंह ने शेयर किया चीनी खिलाड़ी का वीडियो, क्रिकेट को चाइनीज में क्या कहते हैं, मिला ये जवाब

शी जिनपिंग को लंबे समय तक राष्ट्रपति बनाए रखने के लिए चीन के संविधान में होगा फेरबदल!

 

Tags

Advertisement