नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर चार साल से चल रहा तनाव अब धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात और समझौते पर बात के बाद चीनी सेना ने अपने पैर वापस खींच लिए हैं. बता दें पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों की डिसएंगेजमेंट शुरू हो गई है. दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद यह कदम उठाया गया है. वहीं पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग मैदानों में 2 बिंदुओं पर सैनिक पीछे हट रहे हैं.
चीनी सेना के अस्थाई कंस्ट्रक्शन हटाये जा रहे हैं. वहीं चीनी सेना ने अपने टेंट हटाना शुरू कर दिया है. चीनी सेना की डेमचौक से वापसी हो रही है. चीनी सेना पूर्वी हिस्से से पीछे हट रही है. भारत और चीन के बीच हुई बातचीत के बाद पूर्वी लद्दाख में हालात बेहतर हुए हैं. अब दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने लगी हैं. बता दें डेमचोक और देपसांग में स्थानीय कमांडर स्तर की मीटिंग 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी. मीटिंग के बाद दोनों देशों के बीच सहमति बनी, जिसके बाद अब सेनाएं पीछे हटने लगे है. अब तक 40 फीसदी डिश इंगेजमेंट हो चुका है. भारतीय सेना और चीनी सेना की ओर से अस्थायी संरचना और बेस हटा दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के द्वारा चीन के साथ गश्त व्यवस्था पर सहमति की घोषणा के बाद पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग में जमीन पर हो रहे पलायन की पहली सैटेलाइट तस्वीरें पब्लिक डोमेन में आई हैं. भारत-चीन के बीच डिसएंगेजमेंट के घोषणा होने के बाद 11 अक्टूबर को डेपसांग इलाके की एक सैटेलाइट फोटो में 4 गाड़ियां और 2 टेंट दिखा रहे हैं. वहीं बीते शुक्रवार को तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि टेंट हटा दिए गए है. इसके अलावा जिस जमीन पर तंबू गड़े थे उसे भी सपाट कर दिया गया है.
सेना के सूत्रों के अनुसार 29 अक्टूबर तक दोनों देशों के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सैनिक अपनी पुरानी पोस्ट यानी चौकियों पर वापस लौट जाएंगे
ये भी पढ़े:लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 शूटर्स गिरफ्तार
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…