• होम
  • दुनिया
  • मुस्लिम इमामों से जबरन डांस करवा रहा चीन, पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा, जताई नाराजगी!

मुस्लिम इमामों से जबरन डांस करवा रहा चीन, पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा, जताई नाराजगी!

चीन के शिनजियांग इलाके में मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचारों पर पाकिस्तान की जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। हाल ही में खबर आई

Youtuber Shoaib Chaudhry
inkhbar News
  • September 23, 2024 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: चीन के शिनजियांग इलाके में मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचारों पर पाकिस्तान की जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। हाल ही में खबर आई कि चीन में मुस्लिम इमामों को जबरन सड़कों पर डांस करवाया जा रहा है, जिससे पाकिस्तानियों की नाराजगी और बढ़ गई है।

पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पूछे सवाल, लोगों ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानियों से बात की और पूछा कि चीन में जो मुसलमान अपने बच्चों को इस्लाम सिखाते हैं, उन्हें सजा के तौर पर डांस करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस बारे में आपका क्या कहना है?

सवाल के जवाब में एक पाकिस्तानी ने कहा कि चीन का असली चेहरा तो अब सामने आया है. पाक सरकार ने हमेशा हमें यही बताया है कि चीन हमारा दोस्त है. इस्लाम में डांस करने की संस्कृति नहीं है. इसके बाद भी अगर चीन मुसलमानों को डांस करने पर मजबूर कर रहा है या उनके साथ गैर-इंसानी सलूक कर रहे है तो यह बहुत गलत है.

‘चीन का असली चेहरा अब सामने आया’

एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा, “चीन का असली चेहरा अब सामने आ गया है। पाकिस्तानी सरकार ने हमें हमेशा यही बताया कि चीन हमारा दोस्त है, लेकिन इस्लाम में डांस की कोई जगह नहीं है। अगर चीन हमारे मुस्लिम भाइयों को डांस करने पर मजबूर कर रहा है, तो यह बहुत गलत है।”

चीन पर ‘दोहरा मापदंड’ अपनाने का आरोप

एक अन्य पाकिस्तानी ने कहा, “चीन एक तरफ दोस्ती का दावा करता है और दूसरी तरफ हमारे धर्म के लोगों के साथ गलत बर्ताव करता है। ये डबल स्टेंडर्ड है। हमें हमेशा यह सिखाया गया कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती अटूट है, लेकिन यह सब दिखावा लगता है।”

एक पाकिस्तानी नागरिक ने तो यह तक कह दिया कि चीन डबल स्टेंडर्ड है, एक तरफ चीन दोस्ती निभाने की बात करता है तो वहीं दूसरी तरफ वह हमारे ही धर्म के लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा है. पाक नागरिक ने कहा कि हमारी किताबों में भी लिखा हुआ है कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती बहुत मजबूत है.

कुछ ने सरकार पर भी उठाए सवाल

कुछ लोगों ने तो अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “पाकिस्तान सरकार खुद गैर-मुस्लिमों के इशारों पर नाच रही है। हमारे देश में कोई इंसाफ या कानून नहीं है।”

भारत और चीन को लेकर भी आई प्रतिक्रिया

एक पाकिस्तानी ने कहा, “हमें हमेशा बताया गया कि भारत हमारा दुश्मन और चीन हमारा दोस्त है। लेकिन सच्चाई यह है कि चीन हमें कर्ज में डुबो रहा है, जैसे उसने हांगकांग, कोरिया और श्रीलंका के साथ किया। अब पाकिस्तान की बारी है।”

कुछ लोगों ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

हालांकि, कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने चीन को दोस्त बताकर इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया, और कहा कि वे इस पर कोई राय नहीं रखना चाहते।

 

ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाएं पी सकेंगी शराब, जल्द बनेगा ऐसा इस्लामिक देश जहां होगी पूरी आजादी

ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में बड़ी राहत, स्पाइसजेट के कर्मचारियों को अगले महीने मिलेंगे सभी बकाए