Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी सेना को मजबूत करने में जुटा चीन, देने जा रहा ऐसा ब्रह्मास्त्र.. भारत के सामने खड़ी होगी मुश्किलें!

पाकिस्तानी सेना को मजबूत करने में जुटा चीन, देने जा रहा ऐसा ब्रह्मास्त्र.. भारत के सामने खड़ी होगी मुश्किलें!

बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती है। अगर पाकिस्तान को चीन से यह फाइटर जेट मिलता है तो फिर वह इसे हासिल करने वाला पहला देश बन जाएगा।

Advertisement
India and Pakistan
  • December 24, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान की वायुसेना भारतीय वायुसेना से ज्यादा ताकतवर हो सकती है। दरअसल, चीन, पाकिस्तान को 40 J-35A फाइटर जेट्स देने के बारे में विचार कर रहा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन अगले दो साल में पाकिस्तान को ये फाइटर जेट्स डिलीवर भी कर देगा। हालांकि अभी तक सौदे की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

सबस उन्नत तकनीक का फाइटर जेट

बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती है। अगर पाकिस्तान को चीन से यह फाइटर जेट मिलता है तो फिर वह इसे हासिल करने वाला पहला देश बन जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान J-35A को अमेरिकी F-16 की जगह पर तैनात करेगा। मालूम हो कि पश्चिमी देशों के ये विमान अब बहुत पुराने हो चुके हैं।

फिर भारत से मजबूत होगा पाकिस्तान

गौरतलब है कि अगर पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट मिल जाता है तो फिर उसकी वायुसेना भारत की वायुसेना से ज्यादा मजबूत हो जाएगी। भारत के पास अभी सबसे उन्नत फाइटल जेट राफेल है। राफेल 4.5 पीढ़ी का फाइटर जेट है। भारत अभी पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट बना रहा है, जिसके साल 2034 में बनकर तैयार होने की संभावना है।

रडार पर बहुत कम दिखता है ये जेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में शामिल J-35A की कई बड़ी खूबिया हैं। यह फाइटर जेट रडार पर बहुत कम दिकता है। इसके साथ ही इसके पास अत्याधुनिक हथियारों से दुश्मनों के ठिकानों पर हमला करने की क्षमता है। चीन ने इस फाइटर जेट को एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात होने के लायक बनाया है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान जैसा हाल होगा इस मुस्लिम देश का , पाक की राह पर एर्दोगन, जानें 2021 वाली घटना

Advertisement