Advertisement

China: ताइवान में चक्रवात की चेतावनी के बाद चीन कर रहा ओछी हरकत , सीमा के पास भेजा 3 शिप

नई दिल्ली: ताइवान में चक्रवात की चेतावनी के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार को ताइवान को घेरने के लिए चीन ने अपने तीन शिप्स और एक सैन्य एयरक्राफ्ट को साथ में ताइवान की सीमा पर भेजा. चौंकाने वाली बात ये है कि चीन […]

Advertisement
China: ताइवान में चक्रवात की चेतावनी के बाद चीन कर रहा ओछी हरकत , सीमा के पास भेजा 3 शिप
  • October 5, 2023 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: ताइवान में चक्रवात की चेतावनी के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार को ताइवान को घेरने के लिए चीन ने अपने तीन शिप्स और एक सैन्य एयरक्राफ्ट को साथ में ताइवान की सीमा पर भेजा. चौंकाने वाली बात ये है कि चीन ने यह हरकत उस समय की है जब ताइवान में मौसम विभाग द्वारा भीषण चक्रवात चेतावनी जारी की गई है.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

चीन ने ताइवान की सीमा पर चक्रवात के बढ़ते खतरे के बीच तीन शिप्स और एक सैन्य एयरक्राफ्ट भेज दिया है. इसकी जानकारी ताइवान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी उन्होंने कहा कि चीन के जहाजों और विमान किस रास्ते से आए हैं इसका खुलासा नहीं हो सका है. क्योंकि चीन द्वारा भेजे गए ये सभी जहाज व विमान चीन और ताइवान के बीच जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को नहीं पार कर सके थे. ऐसे में ताइवान की रक्षा प्रणाली भी नहीं अलर्ट हुई थी. मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन की हरकतों पर नजर रखने के लिए उसने सभी जरूरी उपकरण तैनात कर रखा है.

दस्तक दे सकता है टाइफून कोइनु तूफान

ताइवान में फिर एक बार तूफान का खतरा बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार टाइफून कोइनु तूफान ताइवान में दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में ऐतियात बरतते हुए प्रशासन ने कई उड़ानें रद्द कर दी है साथ ही स्कूल भी बंद करने का आदेश दिया है. इसको लेकर नागरिक उड्डयन प्रशासन के एक अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि तूफान के खतरे को देखते हुए बीते बुधवार को तटीय इलाकों के हवाई अड्डों की 93 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.

China: ताइवान में चक्रवात की चेतावनी के बाद चीन कर रहा ओछी हरकत , सीमा के पास भेजा 3 शिप

Advertisement