Advertisement

China Foreign Minister Removed: चीन ने लापता विदेश मंत्री किन गैंग को किया बर्खास्त

नई दिल्ली: चीन ने एक महीने से लापता अपने मंत्री किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया है. किन के लापता होने के पीछे कई तरह की अटकलें हैं. इसी बीच चीन की संसद ने उनको पद से बर्खास्त कर उनकी जगह वांग यी को विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दे दी है. […]

Advertisement
China Foreign Minister Removed: चीन ने लापता विदेश मंत्री किन गैंग को किया बर्खास्त
  • July 26, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीन ने एक महीने से लापता अपने मंत्री किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया है. किन के लापता होने के पीछे कई तरह की अटकलें हैं. इसी बीच चीन की संसद ने उनको पद से बर्खास्त कर उनकी जगह वांग यी को विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दे दी है.

क्यों लापता हैं किन गैंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, किन गैंग का एक महिला पत्रकार संबंध होने के कारण वह लगभग 1 महीने से लापता हैं. आखिरी बार उन्हें 25 जून को रूस के विदेश मामलों के मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच की एक बैठक में देखा गया था. हालांकि इस पर चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर आ रही है कि गैंग का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वो दिखाई नहीं दे रहें है.

न्यूज एंकर से है अफेयर

रिपोर्ट की माने तो किन गैंग के गायब होने के पीछे न्यूज एंकर के साथ उनके रिश्ते को माना जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार महिला हागंकांग के एक टीवी चैनल में कार्यरत हैं महिला पत्रकार का नाम फू शियाओटियन बताया जा रहा है.

जानें कौन हैं नए विदेश मंत्री

चीन की सरकार ने वांग यी को नए विदेश मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी है. वांग कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं और पहले भी कई महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं. वांग यी जापान में चीनी राजदूत,और चीन के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. वांग यी तक़रीबन 8 साल तक चीन से बाहर भी मंगोलिया में रहें हैं उन पर माओ सांस्कृतिक आंदोलन में भाग लेने का आरोप था.

Parliament Monsoon Session : संसद में गतिरोध के मुद्दे पर खरगे ने शाह को लिखा पत्र

Advertisement