Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • China Foreign Minister: चीन के पूर्व विदेश मंत्री अभी तक लापता, विशेषज्ञों ने कहा- स्वास्थ्य कारणों से नहीं गायब हैं किन गैंग

China Foreign Minister: चीन के पूर्व विदेश मंत्री अभी तक लापता, विशेषज्ञों ने कहा- स्वास्थ्य कारणों से नहीं गायब हैं किन गैंग

नई दिल्ली: चीन ने एक महीने से अधिक समय से लापता अपने मंत्री किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से बीते दिनों हटा दिया है. किन के लापता होने के पीछे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. इसी बीच चीन की संसद ने उनको पद से बर्खास्त कर उनकी जगह वांग यी […]

Advertisement
China Foreign Minister: चीन के पूर्व विदेश मंत्री अभी तक लापता, विशेषज्ञों ने कहा- स्वास्थ्य कारणों से नहीं गायब हैं किन गैंग
  • August 1, 2023 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीन ने एक महीने से अधिक समय से लापता अपने मंत्री किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से बीते दिनों हटा दिया है. किन के लापता होने के पीछे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. इसी बीच चीन की संसद ने उनको पद से बर्खास्त कर उनकी जगह वांग यी को विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दे दी है. हैरानी की बात तो ये है कि चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से भी किन गैंग से जुड़ी सारी जानकारी हटा दी गई है. चीन के मंत्रालय का कहना है कि किन गैंग लापता नहीं है बल्कि, स्वास्थ्य कारणों से सामने नहीं आ रहे हैं. अब उनके गायब होने से सम्बंधित मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि किन गैंग स्वास्थ्य कारणों से नहीं गायब है.

स्वास्थ्य कारणों से नहीं गायब हैं किन गैंग

चीन के विदेश मंत्री किन गैंग एक महीने से भी अधिक समय से गायब चल रहे हैं. उनके लापता होने के पीछे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से किन को लेकर बयान आया था कि खराब स्वास्थ्य के कारण वो सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आ रहें हैं. चीनी मामलो के जानकर विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में ऐसे लोग आम तौर पर गायब होते रहते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि किन गैंग स्वास्थ्य कारणों से गायब नहीं है बल्कि इसके पीछे चीन की कोई साजिश है.

चीन में सामान्य है लोगों का गायब होना

किन गैंग के लापता होने से चीन के तानाशाही रवैया को फिर से उजागर कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में ऐसे ही बड़े अधिकारियों का लापता हो जाना सामान्य बात हो गई है. साथ ही चीन की तानाशाह सरकार के खिलाफ कोई सामान्य चीनी नागरिक कोई प्रदर्शन या कोई बात सोशल मीडिया पर लिख या बोल देता है तो उसे भी गायब कर दिया जाता है. बता दें कि इससे पहले चीन के उद्योग मंत्री भी किन गैंग की तरह लापता हो गये थे.

क्यों गायब हैं किन गैंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, किन गैंग का एक महिला पत्रकार संबंध होने के कारण वो लगभग 1 महीने से लापता हैं. आखिरी बार उन्हें 25 जून को रूस के विदेश मामले के मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच की एक बैठक में देखा गया था. हालांकि इस पर चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर आ रही है कि गैंग का स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण वो दिखाई नहीं दे रहें है.

पुणे: लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए PM मोदी, कहा- यह मेरे लिए यादगार पल

Advertisement