Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Gaza war: चीन ने इजराइल पर बदला अपना रुख, कहा- आत्मरक्षा का अधिकार

Gaza war: चीन ने इजराइल पर बदला अपना रुख, कहा- आत्मरक्षा का अधिकार

नई दिल्ली: हमास और इजराइल युद्ध को लेकर चीन ने अपने रुख में बदलाव किया है. दरअसल अभी तक चीन फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा था. इतना ही नहीं उसने इजराइल पर हमास के हमले के बाद निंदा भी नहीं की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अब चीन ने इजराइल को लेकर अपना रुख बदल लिया […]

Advertisement
Gaza war: चीन ने इजराइल पर बदला अपना रुख, कहा- आत्मरक्षा का अधिकार
  • October 24, 2023 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल युद्ध को लेकर चीन ने अपने रुख में बदलाव किया है. दरअसल अभी तक चीन फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा था. इतना ही नहीं उसने इजराइल पर हमास के हमले के बाद निंदा भी नहीं की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अब चीन ने इजराइल को लेकर अपना रुख बदल लिया है. रिपोर्ट के अनुसार चीन ने इस बात को स्वीकार किया है कि इजराइल को अपनी आत्मरक्षा करने का अधिकार है. बता दें कि चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने बीते सोमवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से इस युद्ध को लेकर टेलीफोन पर चर्चा की थी. इजराइली विदेश मंत्री से बातचीत के बाद चीन के सरकार ने उक्त बयान जारी किया है.

हर देश को आत्मरक्षा करने का अधिकार

विदेशी मीडिया के अनुसार चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने इजराइली समकक्ष से कहा कि हर देश को आत्मरक्षा का अधिकार है. साथ ही नागरिक सुरक्षा के नियमों और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का भी पालन किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि इजराइल को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यी का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है. जब चीनी विदेश मंत्री 26 से 28 अक्तूबर तक तीन दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं.

हमास की आलोचना से बचता रहा है चीन

बीते सप्ताह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आतंकी समूह हमास और इजराइल के युद्ध को लेकर बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान के दौरान इजराइल- हमास संघर्ष को तत्काल रोकने की बात कही थी. साथ ही मिस्र, सऊदी और अन्य अरब देशों को साथ बातचीत करके फिलिस्तीन के मसले का हल निकालने की सलाह दी थी. बता दें कि चीन की तरफ से अभी भी हमास के इजराइल पर बर्बर हमले की निंदा नहीं की गई है. जिसमें 1,400 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, चीन हमेसा से फिलिस्तीन का समर्थन करता आया है और हमास की आलोचना करने से बचता रहा है.

महुआ मोइत्रा के खिलाफ हलफनामे पर बिजनेसमैन हीरानंदानी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

 

Advertisement