चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के लिए तय दो कार्यकाल की समयसीमा को समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव से पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अनिश्चिकाल तक राष्ट्रपति पद पर बने रहने का रास्ता साफ कर दिया है. बतौर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कार्यकाल 2023 तक है.
नई दिल्ली: चीन में वर्तमान सत्ताधारी वामपंथी पार्टी ने रविवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अनिश्चिकाल तक राष्ट्रपति पद पर बने रहने का रास्ता साफ कर दिया है. दरअसल चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के लिए तय दो कार्यकाल की समयसीमा को समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया है. जिसके बाद सोमवार को पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में कार्यकाल की सीमा हटाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इससे चीन के सबसे शक्तिशाली शासक कहे जाने वाले 64 वर्षीय शी जिनपिंग को असीमित कार्यकाल मिल जाने की संभावना है. बता दें कि जिनपिंग का कार्यकाल 2023 तक है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह प्रस्ताव पार्टी की सर्वोच्च संस्था केन्द्रीय समिति की तरफ से रखा गया. इस प्रस्ताव में चीन के उप-राष्ट्रपति पद को लेकर भी बदलाव की बात कही गई है. गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देश के संविधान के अनुसार दो बार राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ता. शी चिनफिंग को पहली बार 2013 में देश का राष्ट्रपति चुने जाने के साथ ही पार्टी के मुखिया की जिम्मेदारी दी गई थी. जिसके बाद अब 5 मार्च से शुरू हो रही चीन की संसद की सालाना बैठक में शी जिनपिंग को दोबारा औपचारिक रूप से उनके दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि साल 2017 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को दूसरा कार्यकाल दिए जाने पर मुहर लगाई थी. राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के चीफ होने के साथ-साथ देश की सेना के भी प्रमुख हैं. सैन्य प्रमुख और पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल की वैसे कोई समय सीमा तो नहीं है लेकिन अधिकतम 10 साल की सीमा एक मापदंड संविधान में है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बतौर सैन्य चीफ अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत बीते माह अक्टूबर में कांग्रेस की बैठक समाप्त होने पर की थी.
सबसे ऊंचा बांध चीन में, सबसे बड़ा पाकिस्तान में, फिर सरदार सरोवर किस चीज में नंबर 2 ?
चीन युद्ध की तारीख से नेहरू जयंती तक चीन के खिलाफ संघ का बड़ा अभियान